BSP की बड़ी कार्रवाई; करोड़ों की जमीन पर कब्जा, इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने भारी बल की मौजूदगी में हटाया कब्जा, हाईवे से लगी है BSP की ये जमीन

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग, भूमि विभाग, राजस्व विभाग पुलिस बल, निजी गार्ड के साथ लगभग 100 लोगो की उपस्थिति ने संयुक्त रूप से खुर्सीपार के जी ई रोड स्थित महालक्ष्मी ट्रेडिंग और चंद्रा हैवी लिफ्टर्स जिन्होंने बी एस पी की बेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, इस परिसर को खाली करने हेतू सम्पदा न्यायलय द्वारा 2004 मे डिकरी पारित हुई थी, इस डिकरी के परिपालन मे आज दिनांक खुर्सीपारा पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे कार्यवाही की गई.

जिस परिसर को सील किया गया उसमे 23593 वर्ग फिट भूमि को अनाधिकृत रूप से कब्ज़ा कर लिया गया था. इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 11करोड़ है. प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार बी एस पी भूमि पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ मुहिम जारी है.

खुर्सीपारा क्षेत्र मे लोगो ने बी एस पी की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने की प्रथा बना लिए है, लोगो ने यह मंशा बना लिए है कि बी एस पी कोई कार्यवाही नहीं करती, परन्तु विगत दिनों से प्रवर्तन विभाग द्वारा बिना किसी भेदभाव के कब्जाधरियो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है.

भिलाई की प्रबुद्ध जनता कई मौकों पर प्रवर्तन विभाग की कार्यवाही का समर्थन कर चुकी है, कुछ मौकापरस्त लोगो द्वारा निजी स्वार्थ लाभ के लिए किन्ही कार्यवाही का विरोध भी किए है. विधि सम्मत नियमानुसार कार्यवाही कर भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रवर्तन विभाग ऐसे लोगो को निरुत्तर किया है. प्रवर्तन विभाग ने यह स्पष्ट किया की भिलाई इस्पात संयंत्र की देनदारियों का शीघ्र भुगतान करें और किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा मकान व आवास को शीघ्र छोड़ दे अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही के लिए तैयार रहे.

विभाग ने आगे कहा बी एस पी के बड़े भू भाग जो नेवई उमरपोटी कुटेला भाटा, जी ई रोड, आदि जगहों पर है इन पर भी कतिपय लोगो ने अनाधीकृत कब्जा कर लिया है. इस कार्यवाही को चेतावनी समझ शीघ्र कब्ज़ा छोड़े अन्यथा प्रवर्तन विभाग बालपूर्वक अपनी संपत्ति को कब्जा मुक्त करा सकता है.