भिलाई से गरियाबंद गए दोस्तों की कार एक्सीडेंट: एक युवक की अस्पताल ले जाते मौत, 5 साथी घायल

भिलाई। एक दर्दनाक हादसे में भिलाई के एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ 15 अगस्त को गरियाबंद जिले के चिंगरा पगार बांध गया था। जहां से लौटते वक्त हादसा हुआ।सोमवार स्वतंत्रता दिवस पर घर से कार में 6 युवक गरियाबंद जिला गए थे। गरियाबंद के चिंगरा पगार बांध घुमने के लिए गये थे।

  • भिलाई वापस लौटते समय अभनपुर भरेंगाभाठा रोड में उल्बा मोड के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • घटना कार सवार सभी युवक घायल हो गए।
  • खबर लगने पर अभनपुर पुलिस घायलों को नजदीक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया।
  • जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
  • मिली जानकारी के मुताबिक शारदा पारा कैंप-2 छावनी निवासी विश्वकर्मा शाह ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की सुबह 11.30 बजे कार (CG07 CC 2721) में सवार होकर पवन मांझी, विनोद, भागवत, नीरज बरनवाल सभी भिलाई से  गरियाबंद बांध देखने निकले थे।
  • कार को वाहन मालिक आकाश चौधरी चला रहा था।
  • घूमने के बाद सभी शाम को भिलाई के लिए लौट रहे थे।
  • तभी कार अभनपुर भरेंगाभाठा रोड में उल्बा मोड कें आगे पुल के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई।
  • कार के पलटने से विश्वकर्मा शाह को बायें पैर के जंघा,  आकाश चौधरी के सिर कबदन, नीरज बर्नवाल के दोनो पैर, कमर, सिर और पवन मांझी के ठुड्डी, मुंह में, विनोद के बायें कंधे, सिर, भागवत के सिर में चोंटे आई है।
  • घटना के बाद 108 एम्बुलेंस में पहले सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अभनपुर सभी को  उपचार के लिए ले जाया गया।
  • उसके बाद परिजनो को सूचना दी गई।
  • उसके बाद गीता राजीव लोचन अभनपुर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
  • जंहा से नीरज बर्नवाल की गंभीरता को देख मेकाहारा रायपुर रिफर किया। 
  • जंहा उसकी  मौत हो गई।
  • बताया गया है कि नीरज के तीन भाई है। पिता का किराना दुकान है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला: पति-पत्नी के बीच हुआ...

बालोद, दुर्ग। दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालोद जिले में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी ने गुस्से में...

छत्तीसगढ़ व्यापमं: विभिन्न प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की तिथियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया...

दुर्ग का मामला: अंधविश्वास में युवक ने काट ली...

दुर्ग। दुर्ग जिले में अंधविश्वास में एक युवक ने अपनी जीभ काट ली। जी हां आपने सही सूना, जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने जारी किया बयान…...

रायपुर। छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- तीन चरणों के मतदान के...

ट्रेंडिंग