भिलाई। आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक्शन मोड में दिखे। दरअसल, वे दुर्ग कलेक्टोरेट में बैठक ले रहे हैं। दोपहर 3 बजे से बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा पीडब्ल्यूडी और निगम के अफसर भी शामिल हैं। जो बैठक में हिस्सा लिए हैं। निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसर बैठक में नहीं थे, दोनों विभाग के अफसरों को बुलाया गया। क्योंकि हादसे बढ़ रहे हैं। इसके लिए दोनों विभाग भी जिम्मेदार है।

- बताया जा रहा है कि बैठक में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाराजगी जताई है।
- बैठक से गायब पीडब्ल्यूडी के ईई अशोक श्रीवास और दुर्ग निगम आयुक्त को भी बुलवाया और व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिए हैं।
- आपको बता दें कि इस बैठक में आईजी दुर्ग बीएन मीणा, एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी सिटी संजय ध्रुव, एएसपी ट्रैफिक विश्वास चंद्राकर, एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार सहित सभी सीएसपी, एसडीओपी और थानों के टीआई मौजूद हैं।

- बैठक के दौरान गृहमंत्री का तीखा तेवर देखने को मिला है।
- उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों की क्लास ली।
- गृहमंत्री ने एसपी दुर्ग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि बैठक के बाद उनके निर्देश को हल्के में न लिया जाए।
- कल यानि रविवार से ही उन्हें ग्राउंड पर काम दिखना चाहिए।

- गृह मंत्री ने जिले के सभी ब्लैक स्पॉट की जानकारी लेकर उन्हें सुधारने के लिए क्या किया जाए इसकी रिपोर्ट मांगी है।
- बैठक के दौरान गृहमंत्री ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को भी बुलाया।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस, पीडब्ल्यूडी और निगम तीनों विभाग मिलकर कार्य करें।

- ऐसी योजना बनाएं कि जिले में सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाए।
- इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को एनएच व अन्य सड़कों की खस्ता हालत को लेकर भी फटकार लगाई और उन्हें जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।

रायपुर में भी गृहमंत्री ने ली बैठक
- रायपुर पुलिस अपराध पर लगाम और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
- ये कार्रवाई और बेहतर हो सके तथा आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे इसके लिए प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में रायपुर पुलिस के काम काज की समीक्षा की।
- समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस के अधिकारियो से कहा है कि वो साइबर सेल और सूचना तंत्र को ज्यादा मजबूत करें ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

- गृहमंत्री ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित लोगो की रिपोर्ट थाने में आवश्यक रूप से दर्ज करें और अपराध की रोकथाम के लिए रातों में गश्त बढ़ाएं।
- गृहमंत्री ने कहा है कि रायपुर पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे गैराज संचालकों को निर्देश जारी करना चाहिए जो सड़क किनारे गाडियों को खड़ी कर देते हैं और इससे ट्रेफिक की समस्या पैदा होती है।

- गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहन चेकिंग के दौरान ही वहीं पर आरटीओ का भी कैंप लगवाएं ताकि बिना लाइसेंस वालों का वहीं पर लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
- गृहमंत्री श्री साहू ने कहा है कि वो पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए रायपुर में पुलिस पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
- इसके साथ ही गृहमंत्री ने जिले में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है ताकि अपराध पर बेहतर तरीके से अंकुश लगाया जा सके।

- बैठक में गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस अधिकारियो को स्कूल और कालेज में जाकर छात्रों को कानून और यातायात के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वो दूसरों को भी जागरूक करें। गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया है कि नया रायपुर क्षेत्र की पुलिस को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है और यहां चारों तरफ से पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

- गृहमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया है कि वो महीने में कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलें और उनसे सीधे बात करें ताकि कहीं कोई समस्या हो तो वो सामने आ सके और उसका निराकरण किया जा सके।
- लाइसेंसी बंदूक धारकों के बारे में गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि एक बार सभी का परीक्षण करें और संबंधित के लिए आवश्यक महसूस ना होने पर इसके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करें।

- समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए कहा है कि पुलिस ऐसा काम करती रहे जिससे अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और बढ़ता रहे।

- समीक्षा बैठक के दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल समेत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

