MIC मेंबर से लक्ष्मीपति राजू पर लहराया चाकू: सेक्टर-7 में हुए विकास के लिए आरोपी मांग रहा था कमीशन…सोशल मीडिया में परिवार के खिलाफ लिखी थी अनर्गल बातें, तालाब में हमले की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस

भिलाई। सोशल मीडिया में दिनभर अनर्गल बातें लिखने वाले और हमला का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। दरअसल, सेक्टर-7 से पार्षद व एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू की कंप्लेन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

  • पार्षद ने कंप्लेन में बताया है कि, बी नागेश्वर राव ने उन पर सेक्टर-7 तालाब के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए 5 लाख रुपए की मांग की है।
  • रुपए देने से मना करने पर उसने चाकू लेकर हमला करने की कोशिश की।
  • भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सेक्टर-7 सड़क 18 क्वार्टर नंबर 10/बी निवासी लक्ष्मीपति राजू (51) ने शिकायत दर्ज कराई है।
  • शिकायत में बताया गया है कि बी नागेश्वर राव ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है।
  • उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की शाम 5 बजे वो सेक्टर-7 तालाब के पास बैठे हुए थे।
  • इसी दौरान बी नागेश्वर राव आया और बोला कि तुमने सेक्टर 7 तालाब का सौंदर्यीकरण कराया है।
  • इस काम में तुमने लाखों रुपये की कमाई की है।
  • उन रुपए से 5 लाख रुपये मुझे दो। उसने धमकी दी कि यदि रुपए नहीं दिए तो वो उनके पूरे परिवार को जान से मार देगा।
  • इतना ही नहीं उसने कांग्रेस नेता की बेटी को भगाकर ले जाने और उसे बदनाम करने की धमकी दी।

इसके बाद भी जब लक्ष्मीपति राजू ने पैसे देने से मना किया तो नागेश्वर राव ने गुस्से में अपने पास रखे चाकू को निकाला और उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों को आता देख वो वहां से भाग गया। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 386 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मोबाइल पर भेजा धमकी भरा मैसेज
कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति का आरोप है कि नागेश्वर राव लगातार उसे किसी न किसी माध्यम से बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। वह कई बार उसकी बेटी को बदनाम करने के लिए उसे भगाकर ले जाने की धमकी दे चुका है। वह ऐसा करके उसकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी...

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

ट्रेंडिंग