भिलाई। निगम कार्यालय में घुसकर सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने धारा 294, 323, 451, 506, के तहत जुर्म दर्ज किया है। छावनी पुलिस ने बताया कि निगम के बैकुंठधाम कार्यालय में प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर वार्ड-33, संतोषी पारा निवासी सुरेन्द्र गेंड्रे 38 वर्ष दोपहर साढे़ 12 बजे बैकुंठधाम आफिस में था।

तभी राष्ट्रीय विद्यालय के समीप कैम्प-2 निवासी अनवर पहुंच उसके साथ गली गलौज करने लगा। सुपरवाइजर के साथ आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट भी किया। घटना को होता देख वहां मौजूद सरस्वती मांडले और उमेश के बीच बचाव पर आरोपी वहां से फरार हो गया।
