नकटी गांव को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम को लिखा पत्र: विधायक कॉलोनी निर्माण पर जताई आपत्ति, कहा – ‘विकास जरूरी, लेकिन ऐसा नहीं जो लोगों को बेघर कर दे’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा जिले के ग्राम पंचायत नकटी में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है और कहा कि विधायक कालोनी रिक्त स्थान पर बने, गरीबों का मकान तोड़कर नहीं। सीएम विष्णु देव साय को लिखे पत्र में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम पंचायत नकटी, विकासखंड धरसीवां, जिला रायपुर की जमीन पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विधायक कालोनी के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

पढ़िए पत्र में और क्या-क्या लिखा है ?

सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि, इस भूमि पर वर्षों से लगभग 80 से अधिक गरीब परिवार मकान बनाकर रह रहे हैं। इन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए गए हैं। कई शासकीय भवन सामुदायिक भवन भी इसी भूमि पर स्थित हैं। ग्राम पंचायत और ग्रामसभा ने भी इस योजना पर रोक लगाने की बात की है।

इस भूमि को इनके पूर्वज ने चारागाह के लिए सुरक्षित रखा था। यह गांव की साझा भूमि है। जिस पर कब्जाधारी ग्रामीण जन वर्तमान में ग्राम पंचायत की व्यवस्था के अनुसार निवास कर रहे हैं। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने भी सांसद अग्रवाल से मुलाकात कर ग्रामवासियों की पीड़ा साझा की और आवेदन दिया।

उन्होंने बताया कि, यह भूमि ग्रामीणों की जीविका और सम्मान से जुड़ी हुई है। यहां रह रहे अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासन-प्रशासन से कहा है कि ग्रामीणों के आवासीय अधिकारों की रक्षा की जाए और विधायक कॉलोनी का निर्माण कार्य केवल उस हिस्से में किया जाए, जहां ग्रामीण निवासरत नहीं हैं। इसे किसी ऑप्शनल स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि, विकास आवश्यक है, लेकिन लोगों को बेघर कर नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि, प्रशासन को यथास्थिति बनाए रखने और कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने के लिए निर्देशित करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अनुभूति श्री फाउंडेशन भिलाई की नई कार्यकारिणी गठित… अहमदाबाद...

भिलाई। अनुभूति फाउंडेशन की साधारण सभा की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत हाल ही में हुए अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए...

राजनांदगांव गोली कांड: रेत खनन मामलों में लापरवाही करने...

रायपुर। खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण न करने और संबंधित प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण...

छत्तीसगढ़ में आवागमन होगा और सुगम: केशकाल बाईपास को...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 307.96 करोड़ रुपए की लागत से पेव्ड शोल्डर मानक के...

छत्तीसगढ़ में शर्मसार करने वाली दो घटना: अलग-अलग मामलों...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म के केस सामने...

ट्रेंडिंग