जिलाध्यक्ष बनने के बाद जयंत देशमुख का पहला विरोध प्रदर्शन: भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ फूंक दिया पूर्व CM रमन का पुतला…तस्वीरों में देखिए ये प्रदर्शन

भिलाई। जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा) के द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के पास पटेल चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे। पुतला दहन के बाद मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा) के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख न कहा की आने वाले चुनाव में भाजपा की दुर्गती के बारे में पहले से ही जानकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मानसीक स्थीत खराब हो गई है। वो पिछले कुछ दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ बेतुकी और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने पैर के साथ-साथ अपने दिमाग का इलाज कराने की भी जरूरत है।


अतः पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो आगे भी उनका पुतला दहन का सिलसिला जारी रहेगा और युवा कांग्रेस के द्वारा हर थाने औऱ चौकी में जाकर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, अहमद चौहान, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, धर्मेश देशमुख,अनिल देशमुख, अख्तर खोखर, गोपी निर्मलकर, आकाश सेन, दिपांशु यादव (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा), अजय ठाकुर (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रा), यशवंत देशमुख (महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), खुमान निषाद (महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), इमरान खान (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण) अंगेश देशमुख ( महासचिव युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण), हेमंत साहू ( उपाध्यक्ष अहिवारा) टीकम सिंह भास्कर ( महासचिव युवा कांग्रेस अहिवारा), लोकेन्द्र वर्मा (रामा) महासचिव युवा कांग्रेश साजा विधानसभा, बजरंगी लाल सिंह ( उपाध्यक्ष भिलाई जिला युवा कांग्रेस), कमल नारायण देशमुख (उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस अहिवारा), पुकेश्वर साहू (महासचिव जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण) उपस्थित रहें।



साथ ही भुपेन्द्र, दिपेश, नाहिद, दीपक निर्मलकर, चंचल देशमुख, अजय वर्मा, वैभव केवट, प्रतीक तिवारी, एश्वर्य देशमुख, शुभम, मनोज, कुलदीप, नितेश , विनोद, कोमल सोनवानी, देवा मार्क्डें, मनिष मांडले, प्रदिप पाटिल, नितेश, डोमार देशमुख, पुरुषोत्तम साहू, निरज यादव, सिद्धार्ध देशमुख, दिपेश वर्मा, तुषार वर्मा, सुरज, राकेश निषाद, ओवैष रजा चौहान
चंद्रशेखर देशमुख, डोमार, लाल, विक्की घुघवारे, सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग