BSP ठेका श्रमिकों को भी दिवाली के पहले दिए जाए बोनस- कांग्रेस

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी दिपावली से पूर्व बोनस दिये जाने का आग्रह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने संयंत्र प्रबंधन से करते हुए कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्य करने वाले ठेका श्रमिक जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र मे निवासरत है।

भिलाई नगर, वैशाली नगर, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, पाटन जिले के इतने बडे भूभाग मे निवासरत इन ठेका श्रमिकों की दिपावली भी हर्षोल्लास से मने उनके घर में भी दिपावली के दिए जले। क्योंकि उनके आस पास रहने वाले रहवासियों मे से किसी को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा दिपावली से पूर्व राशी प्रदान की गयी है तो किसी को गो धन न्याय योजना के तहत राशी मिली है इसके अलावा भूमि हीन कृषकों को भी 17 अक्टूबर को ही उनके खातो मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राशी डाल दी गयी है।

इस परिस्थिति मे मानवीय आधार पर यह जरूरी हो जाता है कि बी एस पी के नियमित कर्मचारियों को बोनस की राशि मिलने के बाद इन ठेका श्रमिकों के दिपावली के दिए के तेल का इंतेजाम भी प्रबंधन जल्द से जल्द कर दे, बी एस पी मे नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले ग़रीब ठेका श्रमिक अपने अधिकार के तहत ही बोनस की आशा कर रहे और नियत समय पर अगर बोनस मिल जाता है तो ठीक नही तो वही बात हो जाएगी की कंही दीप जले कंही दिल।