भिलाई में जादू-टोना कर मर्डर की सुपारी का खुलासा…दुर्ग पुलिस ने धमकी देने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा, अंधविश्वास से अपराध की दुनिया में आए चार आरोपियों की कहानी

भिलाई। अंधविश्वास से अपराध…बिल्कुल। यही होता है। लोग अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं और कुछ लोग उसका फायदा उठाकर अपराध को अंजाम देते हैं। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने जादू टोना करके जान से मारने की 10 लाख रुपए की सुपारी ले ली। उसने फोन करके खुद दूसरे युवक को बताया कि मुझे तुम्हें जादू से मारने की सुपारी दी गई है। यदि तुम मुझे 11 लाख रुपए दे देते हो तो तुम्हारी जान बच सकती है। पुलिस ने इस केस में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आर्य नगर कोहका निवासी संजीव सिंह ने थाने में जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से मोबाइल में बार-बार फोन आ रहा है। फोन करने वाला उसे धमकी दे रहा है कि तुमको जादू-टोना करके मारने के लिए उसे किसी ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी है। यदि मुझे 11 लाख रुपए दे देते हो तो मैं तुमको नहीं मारूंगा। जादू-टोना करके मारने की सुपारी वाली बात सुनकर संजीव सिंह काफी डर गया और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सुपेला पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद पीड़ित से उसे फोन करवाया कि वो रुपए लेने के लिए दुर्ग बस स्टैंड आ जाए। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी ने अपना नाम संतोष मिर्ची(बैगा) बताया। उसके पास से झाड़-फूंक का सामान नीबू, मिर्ची, बंदन, कच्चा धागा 7 नग पुराने तांबे के सिक्के और मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं। संतोष मूल रूप से तांत्रिक का ही काम करता था। उसने एक लाख और पाने के चक्कर में पूरा प्लान बी बदल दिया था।

पूछताछ में आरोपी संतोष मिर्ची ने बताया कि उसे अजय कोसरे ने संजीव सिंह को मारने की सुपारी दी थी। उसने बतौर एडवांस उसे 55 हजार रुपए भी दिए हैं। पुलिस ने सुपारी देने वाले अजय कोसरे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को चेक किया तो उसमें इन्द्र कुमार महिलांग द्वारा संजीव सिंह को मारने के लिए फोटो व नाम पता भेजा गया है। इन्द्रकुमार महिलांग ने 1 लाख रुपये एडवांश के तौर पर अजय कोसरे को दिया था। शेष रकम काम होने के बाद देना था। इसके बाद अजय कोसरे ने 55 हजार रुपये संतोष मिर्ची (बैगा) को दिया था। बाकी के पैसे उसने खुद रख लिए। पुलिस ने इस केस में तांत्रिक, अजयस इंद्र कुमार और एक अन्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक संजीव सिंह और इन्द्र कुमार महिलांग दोनों जमीन कारोबार से जुड़े हैं। दोनों इस काम में पार्टनर भी रहे हैं। इस काम में इन्द्र कुमार महिलांग जहां घाटा लगा था तो वहीं संजीव सिंह का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। इसी वजह से वह संजीव से काफी चिढ़ता था। आखिर उसने उसे मारने की साजिश रची और जादू-टोना के माध्यम से मरवाने का प्लान तैयार किया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग