दिवाली के शाम नव उपासना यंगस्टर क्लब द्वारा सेक्टर 5 में 1001 दीप किए जाएंगे प्रज्वलित

भिलाई। दीपावली के शाम सोमवार दिनांक 24 अक्टूबर 2022 नव उपासना यंगस्टर क्लब द्वारा भिलाई के सेक्टर 5 स्थित सतविजय ऑडिटोरियम में क्षेत्र की समस्त जनता के सुख-समृद्धि हेतु दीपावली के शुभ अवसर पर रात 9 बजे 1001 दीप प्रज्वलित किए जायेंगे। क्लब ने क्षेत्र के समस्त जनता को इस भव्य आयोजन में आमंत्रित किया हैं।