भारत के इन क्षेत्रों में आया भूकंप: महसूस हुए तेज झटके…मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट- “मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं”, यहां मकान ढह जाने 6 लोगों की मौत; रिक्टर स्केल पर 6…

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप तड़के 1.57 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.3 मापी गई

नई दिल्ली। भारत समेत नेपाल में आज सुबह भूकंप आया हैं। बुधवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई. बता दें की भूकंप की वजह से नेपाल में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. भूकंप उस समय आया जब सभी लोग सो रहे थे.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि यह भूकंप तड़के 1.57 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.3 थी. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर नेपाल में था. पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कम तीव्रता के कई झटके महसूस किये गए है.

NCS ने बताया कि आज सुबह 3:15 बजे 3.6 तीव्रता और सुबह 6:27 बजे 4.3 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए. इससे पहले मंगलवार देर शाम भी 4.9 और 3.5 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किये गए.

6 की मौत
वहीं नेपाल में भूकंप की निगरानी करने वाली संस्था नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग सेंटर (NEM) ने बताया कि यह भूकंप सुबह करीब 2.12 बजे महसूस किया गया. वहां उसकी तीव्रता 6.6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र डोटी (Doti) जिला में था. एनईएमसी के मुताबिक तेज भूकंप से पहले मंगलवार को रात 9.07 बजे 5.7 तीव्रता और रात 9.56 बजे 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इन दोनों भूकंप का केन्द्र भी डोटी जिला में ही था.

नेपाल के डोटी जिले के चीफ पुलिस ऑफिसर भोला भट्टा ने बताया कि भूकंप की वजह से एक मकान ढह गया, जिसकी वजह से उसमें सो रहे 6 लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही कई अन्य मकानों में भी भूकंप की वजह से नुकसान हुआ है और कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

उत्तर भारत के कई शहरों में एहसास
भारत में उत्तराखंड़ के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने-अपने एक्सपीरियंस साझा किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं.” कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने भी ट्वीट कर लोगों से “सतर्क रहने और सेफ रहने” का अपील की. वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी ट्वीट कर सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की.