रिसाली, भिलाई। आज पुरे भारत में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्हे लोग प्यार से चाचा नेहरू भी कहते है उनके जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। हर जगह बच्चों के साथ चिल्ड्रेन्स डे सेलिब्रेट किया जा रह है। इसी कड़ी में रिसाली नगर निगम के पार्षद अनूप डे ने भी बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।



पार्षद अनूप डे द्वारा रिसाली क्षेत्र के अंतर्गत 4 आंगनबाड़ी संस्थाओं में बच्चों की जरूरतों के समान बांटे गए। इसके साथ ही मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के मैप का भी वितरण किया गया। पार्षद अनूप डे ने कहा कि, बच्चों को बचपन से ही यह पता होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ का नक्शा कैसा है और इसमें कितने जिले है, ताकि छत्तीसगढ़ के लिए उनके मन में मान सम्मान बना रहे और जहां वो रहते हैं उसके बारे में भी उन्हें पूरी जानकारी हो। 4 आंगनवाडी संस्थाओं में लगभग 70 से 80 जरुरत के सामान के पैकेट बांटे गए।


