छत्तीसगढ़ की राजधानी में डांस के दौरान 12 साल की बच्ची की मौत: RKC स्कूल में हुई ये हैरान करने वाली घटना…छात्रा अचानक हो गई थी बेसुध…अस्पताल में मौत; जानिए वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की बच्ची डांस करते वक्त बेसुध हो कर जमीन पर गिर गयी। जिसको तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराय गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस मामले ने सबको चौका दिया है। मौत की असल वजह खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आ पाई है। जानकारी मिली है की बच्ची का पोस्टमॉर्टेम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

ये मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। बच्ची के परिवार वालों को इन्फॉर्म किया गया। बुधवार को बच्ची का शव उन्हें सौंप दिया गया। मौत की असल वजह जानने के लिए अस्पताल की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गुरुवार को इस मामले की जानकारी मीडिया को मिली।

इस घटना के बारे में राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टीनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्कूल मैनेजमेंट ने अस्पताल पहुंचाया। स्कूल के पास एम्बुलेंस की सुविधा है, उसी के जरिए बच्ची को पास के स्वप्निल अस्पताल ले जाया गया। वहां से बच्ची को रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया।

स्कूल ने के प्रिंसिपल ने कहा- मुझे जानकारी है कि बच्ची की मेडिकल कंडीशन बिगड़ी, डॉक्टर्स उपचार कर रहे थे ,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उसकी मौत हो गई। हम बच्ची के बारे में डिटेल नहीं दे सकते है क्योकि ये प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ है। बच्ची के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। मेडिकल जांच जारी है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि बच्ची के मौत की वजह क्या है। स्कूल प्रबंधन ने इसे मेडिकल मामला बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि बच्ची डांस करते वक्त चोटिल हो गई थी और उसकी मौत हो गई। इसे स्कूल के प्रिंसिपल ने अफवाह करार दिया है। केवल 12 साल की मासूम बच्ची की ऐसे अचानक ऐसे मौत कैसे हो गई, स्कूल में भी इस बात को लेकर कई तरह की बातें चल रहीं हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची के फेफड़ों में समस्या थी, उसे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के कारण से उसकी हालत बेहद क्रिटिकल होती चली गई। बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन उसकी जान नहीं बचा जा सका।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...