MSME जिलाध्यक्ष KK झा का CM भूपेश को लेटर: उद्योगों को राहत देने मांग करते बोले-CG को MSME उद्योगों के लिए प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त प्रदेश बनाए सरकार

भिलाई। एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को एमएसएमई उद्योगों के लिए “प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त प्रदेश” बनाने की मांग की है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत सारे कदम उठाए हैं जिससे हर एक वर्ग लाभान्वित हुआ है । खासकर बड़े उद्योग, जिनके बिजली दर में रियायत दी गई है।

इसी तरह वे चाहते हैं कि एमएसएमई उद्योगों को भी कुछ सौगात मिले। इस सौगात के रूप में हम चाहेंगे कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में जितने भी एमएसएमई उद्योग हैं उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स से मुक्त किया जाए। इससे एमएसएमई उद्योग राहत महसूस करेंगे और बाहर के लोग भी एमएसएमई के नाम पर प्रदेश में आएंगे।

प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों पर लगाए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर दुविधा की स्थिति है। क्योंकि कुछ जगहों पर टैक्स लिया जा रहा है एवं कई जगहों पर इसमें छूट है। एमएसएमई उद्योगों के प्रॉपर्टी टैक्स को खत्म कर प्रदेश को एमएसएमई उद्योगों के लिए “प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त प्रदेश” करने की घोषणा की अपेक्षा हम मुख्यमंत्री से कर रहे हैं। पूर्व में भी मुख्यमंत्री ने फ्री होल्ड जमीन, उद्योगों को बिजली दरों में रियायत, स्टांप शुल्क में छूट आदि कई घोषणाएं की हैं।

झा ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जल्द ही छत्तीसगढ़ को एमएसएमई उद्योगों के लिए प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त प्रदेश की घोषणा करेंगे। इस घोषणा से एमएसएमई उद्योगों में हर्ष की लहर दौड़ जाएगी और हम भी बड़े फ़क्र से कह सकेंगे कि प्रदेश के मुखिया ने हमारे लिए ठोस कदम उठाया है।

देश के अन्य राज्यों में भी यह एक अच्छा मैसेज जाएगा कि छत्तीसगढ़ में एमएसएमई उद्योगों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लिया जाता। हालांकि कई राज्यों में एमएसएमई उद्योगों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लिया जाता लेकिन हम चाहते हैं कि “प्रॉपर्टी टैक्स मुक्त प्रदेश” की घोषणा सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....