खल्लारी विधानसभा में 29 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात; 31 मार्च के पहले मिलेगी “राजीव गांधी किसान न्याय योजना” की चौथी किस्त… भेट-मुलाकात में CM बघेल बोले- हमारी योजनाओं से रुका है पलायन… बागबाहरा में बनेगा ओपन स्टेडियम, पुल-पुलिया का होगा निर्माण; देखिये सभी घोषणाएं

  • मुख्यमंत्री ने बगारपाली भेंट-मुलाकात में की अनेक घोषणाएं
  • कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने और शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापना की घोषणा
  • गड़बेड़ा-सिंधुपाली-परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति
  • हनुमानडीह जलाशय और ठाकुरदिया जलाशय की होगी मरम्मत
  • शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में बनेगा ओपन स्टेडियम

खल्लारी, महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में बुधवार को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा का दौरा किया और 29 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर उनसे बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली तो वहीं ग्रामीणों की आवश्यकता और समस्याओं को भी सुना।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज शाम बागबाहरा स्थित रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान में कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा संचालित ”राजीव गांधी किसान न्याय योजना” की चौथी किस्त की राशि 31 मार्च के पहले किसानों को मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा आज खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 करोड़ 26 लाख 5 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इसमें 25 करोड़ 4 लाख 84 हजार रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास तथा 4 करोड़ 21 लाख 21 हजार रुपए के 23 नवीन सड़क निर्माण, पुल-पुलिया और तेन्दूकोना में नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण, कसेकेरा और नवाडीह खुर्द में हाईस्कूल भवन निर्माण, बागबाहरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण आदि कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वहीं लोकार्पण कार्यों में रंगमंच, सांस्कृतिक भवन निर्माण, सी.सी. रोड आदि कार्य शामिल रहे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बीते 4 मई से आमजनों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान में मुख्यमंत्री जिन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, वहां जनआकांक्षाओं के अनुरूप व क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम-बगारपाली में भेंट मुलाकात में लोगों से संवाद के दौरान कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में लोगों ने उन्हें बताया है कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से पलायन रुका है।

छत्तीसगढ़ में योजनाओं से रुका है पलायन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर में लोगों ने बताया है कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में योजनाओं की वजह से पलायन रुका है।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में बगारपाली तालाब के सौंदर्यीकरण, ग्राम पंचायत बगारपाली के लिये नये भवन के निर्माण, कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने, ग्राम कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने, गड़बेड़ा-सिंधुपाली-परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण की स्वीकृति, हनुमानडीह जलाशय और ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग और मरम्मत कार्य की स्वीकृति की घोषणा की।

इसी प्रकार उन्होंने शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम, उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण, कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण, बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन, खुसरूपाली में मंगल भवन, कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर करने और घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने किसान यादराम ध्रुव के घर पर किया भोजन, परिवार के लोगों को दिया उपहार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम एम.के.बाहरा निवासी आदिवासी किसान यादराम ध्रुव के घर पर भोजन किया। मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने भी भोजन का स्वाद लिया।

खल्लारी विधानसभा के ग्राम-बगारपाली में घोषणाएं

  • बगारपाली तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।
  • ग्राम पंचायत बगारपाली के लिये नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
  • कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया जायेगा।
  • ग्राम कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
  • गड़बेड़ा – सिंधुपाली – परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  • हनुमानडीह जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग और मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  • ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
  • शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम की स्वीकृति दी जायेगी।
  • उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा।
  • बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण।
  • कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण।
  • बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन।
  • खुसरूपाली में मंगल भवन।
  • कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर होगा।
  • घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।

खल्लारी विधानसभा के ग्राम मरारकसीबहरा में घोषणाएं

  1. ग्राम एम. के. बाहरा में हाईस्कूल खोली जायेगी।
  2. ग्राम मुनगासेर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोली जायेगी।
  3. कमरौद से चरौदा मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।
  4. खोपली से सोनापुटी मार्ग एवं पुल-पुलिया निर्माण करवाया जायेगा।
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को 30 बिस्तर से 50 बिस्तर में उन्नयन।
  6. आई.टी.आई. बागबाहरा में 02 नये ट्रेड-इलेक्ट्रिशियन व फिटर की स्वीकृति।
  7. चण्डी मंदिर बागबाहरा और खल्लारी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा ।
  8. ग्राम कुलिया में विद्युत सब-स्टेशन की स्वीकृति दी जायेगी।