छत्तीसगढ़ में IAS ने लिया VRS: रिटायरमेंट से पहले इस आईएएस अफसर ने छोड़ी नौकरी, सरकार ने किया मंजूर; RERA में…जानिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी ने नौकरी से रिजाइन कर दिया है। सरकार ने उनका VRS भी मंजूर कर लिया है। आईएएस अफसर धनंजय देवांगन ने अपने रिटायरमेंट से ढाई महीने पहले ही राज्य सरकार के पास स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन किया था। जिसे राज्य सरकार ने अब स्वीकार कर लिया है।

धनंजय देवांग 2004 बैच के प्रमोटी IAS हैं। उन्होंने अपना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन चीफ सक्रेटरी को भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार VRS के बाद सरकारी अफसर को RERA में नियुक्ति कर सकती है।

धनंजय देवांगन गृह, आवास एवं पर्यावरण में सचिव के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में सरकार ने RERA में मेंबर के लिए आवेदन मंगाए थे। इस पद पर IAS की ही नियुक्ति की जाएगी ऐसी चर्चा है।