दुर्ग शहर के ‘हमर क्लिनिकों’ में MLA अरुण वोरा ने हेल्थ केयर व्यवस्था का लिए जायजा; 2.5 करोड़ से 10 नए क्लिनिकों का होगा निर्माण… लोकेशन किया गया सिलेक्ट; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग शहर में संचालित हमर क्लीनिकों का सीनियर कांग्रेस विधायक (MLA) एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने शुक्रवार को दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं ओपीडी में लाभ लेने आ रहे नागरिकों से सुविधाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ उन्होंने सभी 10 वार्डों में सर्वसुविधायुक्त नवीन क्लिनिक निर्माण के लिए स्थल का चयन किया।

सुबह से ही 4 घंटे तक सभी प्रस्तावित वार्डों में स्वास्थ्य विभाग एवं सीजीएमएससी के अधिकारियों के साथ वोरा ने भ्रमण किया उन्होंने कहा कि घर के निकट ही अस्पताल की सुविधा देने के लिए हमर क्लिनिक की व्यवस्था दी गई है जहां लगातार आम जनता लाभान्वित हो रही है। सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए 25 लाख रु की राशि स्वीकृत कराई गई है स्थल का निर्धारण हो जाने के बाद जल्द ही नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार दुर्ग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है। 14 करोड़ के मातृ शिशु अस्पताल, 3 करोड़ के ऑक्सीजन प्लांट, 11 करोड़ से सर्जिकल वार्ड, ट्रामा सेंटर के निर्माण के बाद 24 करोड़ रु से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कर जिला अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

75-75 लाख की लागत से पोटिया, बघेरा एवं धमधा नाका में सर्वसुलभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भी नवीन भवन बनाये गए हैं। साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं हमर क्लीनिकों में अब तक घर के पास अपने ही वार्ड में 50 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच एवं दवा की सुविधा प्राप्त की है।
प्रथम चरण में 2.5 करोड़ से 10 नए क्लीनिकों का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा।

गौरतलब है कि दुर्ग शहरी क्षेत्र में राज्य शासन की योजना के अंतर्गत 10 वार्डों में हमर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं जहां लगातार लोगों को मुफ्त इलाज एवं दवाएं वितरित की जा रही हैं। स्थल का निर्धारण नहीं हो पाने के कारण अब तक वैकल्पिक भवनों में ओपीडी का संचालन किया जा रहा था। अब विधायक वोरा के प्रयासो से सभी जगहों पर स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है एवं निविदा प्रक्रिया में है।

इस दौरान डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल, सीपीएम टार्जन आदिले, पार्षद बृजलाल पटेल, विजयंत पटेल, जमुना साहू, अश्वनी निषाद एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, महेंद्र साहू सीजीएमएससी अभियंता ललित वर्मा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग