प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है
राजनंदगांव। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में कलयुगी बेटे ने संस्कार देने वाले अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया है। बेटे ने पिता की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शराब की लत थी और उसके पिता ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए। गुस्साए शराबी बेटे ने पिता का गला घोट कर उसे जान से मार डाला।

मर्डर करने के बाद आरोपी पैरावट में छिप गया था, जिसे पालतू कुत्ते की मदद से ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।

दैनिक भास्कर के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक केशव नेताम अपने परिवार के साथ अपने गिरगांव के फार्म हाउस में रहता था। केशव का बेटा आरोपी रूपसिंह नेताम शराब पीने का आदी है। वह रोजाना शराब पीकर घर में विवाद करता था। गुरुवार शाम वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा।

जहां शराब पीने के लिए अपने पिता से रुपए मांगने लगा। पिता ने इनकार किया तो उससे मारपीट करने लगा। घर में मौजूद रूपसिंह के भैया-भाभी गांव के लोगों को बुलाने के लिए घर से निकले। इसी दौरान आरोपी रूपसिंह ने अपने पिता की वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मृतक केशव के फार्म हाउस में एकत्रित हो गए। लेकिन आरोपी रूपसिंह भाग निकला था। तभी मृतक केशव का पालतू कुत्ता बार-बार भौंकते हुए घटना स्थल से कुछ दूर मौजूद पैरावट में जा रहा था। कुत्ते की इस हरकत को देखते हुए ग्रामीण भी उसके पीछे-पीछे पैरावट तक पहुंचे। जहां ऊपर आरोपी रूपसिंह छिपा बैठा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पहले ही पुलिस को दे दी थी। उन्होंने आरोपी को रूपसिंह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।


