छत्तीसगढ़ में लव ट्रायंगल में बाल कल्याण समिति के सदस्य का मर्डर: अधेड़ को प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर मारा… लाश को ड्रम में भरकर CCTV में ले जाते हुए दिखे, ऐसे खुला राज दोनो गिरफ्तार: पढ़िए पूरी कहानी…

छत्तीसगढ़ में लगातार मर्डर के मामले बढ़ते जा रहें है

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में बड़ी वारदात हुई है। यहां पर लव ट्रायंगल के चलते एक व्यक्ति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है। मर्डर करने वाला और कोई नहीं व्यक्ति की प्रेमिका और उसका दूसरा प्रेमी है।

जानकारी के मुताबिक बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55 साल) की हत्या का मामला पुलिस ने सॉल्व कर लिया है। लव अफेयर के इस केस में पुलिस ने चंद्रभूषण की प्रेमिका लखोली निवासी 27 वर्ष लाभिनी साहू और उसके प्रेमी ठेलकाडीह निवासी 25 वर्ष नूतन साहू को हिरासत में लिया है। दोनों ने मिलकर ही लखोली में ही चंद्रभूषण की हत्या की और फिर बोरतलाव के जंगल में लाश को ठिकाने लगाया। हत्या की वजह लाभिनी का दूसरा प्रेम प्रसंग बना।

मृतक (बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर)

भास्कर के एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी लगते ही चंद्रभूषण ने उससे विवाद शुरू कर दिया था। लाभिनी पर साल भर खर्च किए रुपए भी वापस मांगने लगा था, इसी के चलते लाभिनी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। शव को ठिकाने लगाने के बाद लाभिनी ने मृतक चंद्रभूषण की पत्नी को बाकायदा फोन भी किया और कहा कि वो लापता हैं और मोपेड लखोली में ही है।

शव को ड्रम में भर कर ले जाते हुए आरोपी

लाभिनी ने बुधवार को अपने लखोली के मकान में चंद्रभूषण को मिलने बुलाया। जहां पहले से ही उसका प्रेमी नूतन साहू मौजूद था। मौका पाकर लाभिनी और नूतन ने चंद्रभूषण का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चंद्रभूषण का मोबाइल फोन को बंद कर दिया। दोनों ने चंद्रभूषण के शव को नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में भरा। ड्रम को मोपेड पर रखकर राजनांदगांव से 60 किमी दूर बोरतलाव के कोटनापानी जंगल ले गए। दोनों ने लाश जलाने के लिए उस पर आग लगाई और मौके से लौट आए।

मृतक (बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर)

चंद्रभूषण की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया, जो लखोली में ही बंद हुआ था। वहीं उसकी मोपेड भी लखोली में ही लाभिनी के घर के पास थी। इससे पहले ही पुलिस का शक लाभिनी पर गहरा गया था। शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करती रही। इसी दौरान पुलिस ने शहर के मुख्य मार्ग की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया। इसमें लाभिनी मोपेड में अपने प्रेमी संग ड्रम को बीच में रखकर डोंगरगढ़ के दिशा में जाते दिखे। दोपहर करीब 2.30 बजे लाभिनी और नूतन आरके नगर के पास एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ हुई। जिसमें पूरी जानकारी उन्होंने दी।

दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जंगल से लौटने के बाद लाभिनी और नूतन ने मृतक के पकड़े, मोबाइल फोन और गमछे को भानपुरी नदी में फेंक दिया। वहीं उसकी मोपेड को लाभिनी ने अपने घर के पास रख दिया। इसके बाद खुद ही चंद्रभूषण के परिजनों को फोन कर उसकी गाड़ी को लखोली में होने की जानकारी दी। तब परिजनों ने कोतवाली थाने में सूचना दी।

चंद्रभूषण ने प्रेम प्रसंग के दौरान लाभिनी को रुपए भी दिए थे। उन्हीं रुपए से लाभिनी ने गुरुद्धारा के पास ही फास्ट फूड की दुकान खोली थी। लेकिन कुछ ही समय बाद लाभिनी का नूतन के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही चंद्रभूषण को लगी, उसने पहले तो लाभिनी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन जब लाभिनी की मनमानी जारी रही, तो वह अपने रुपए वापस मांगने लगा। इसके लिए लगातार वह लाभिनी पर दबाव बना रहा था। आरोपी लाभिनी ने बताया कि इसी की वजह से उसने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी लाभिनी के पति का अफेयर किसी अन्य युवती के साथ था। बच्चों की कस्टडी से जुड़े मसले में सीडब्लूसी में प्रकरण पहुंचा था। मृतक चंद्रभूषण की ज्वाइनिंग बतौर सदस्य नवंबर 2020 में हुई थी। इस वजह से प्रकरण की दूसरी सुनवाई में उसकी मुलाकात चंद्रभूषण से साल भर पहले हुई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग