बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का लगा आरोप… वृद्ध महिला ने थाने में की शिकायत, जानिए क्या है मामला…?

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता के खिलाफ रतनपुर थाने में पूर्व में ही तीन-चार अपराधीक मामले दर्ज हैं। दरहसल एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है की सन् 2020 के मार्च माह में उसने खण्डोबा बाई पास रोड पर स्थित जमीन को 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) में बिक्री की थी। क्रेता के द्वारा बिक्री राशि में से 16,00,000/- (सोलह लाख रुपये) का चेक एवं 8,00,000/- (आठ लाख रुपये) नगद राशि दिया गया था। जिसे उसने अपने पुत्र मुन्नू, रावत एवं सुनिल रावत के सामने रवि रावत एवं ऋषि कुमार रावत के कहने पर दे दी।

शिकायत में आगे लिखा है कि, उन्होंने बुजुर्ग महिला से यह कहकर पैसे लिए की वे चेक एवं पैसा बैंक में जमा कर देंगे। उसके बाद जब वह बिमार होने के कारण ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ने पर तीस अप्रैल को जब उसने रवि रावत एवं ऋषि रावत को पैसे देने के लिए मांग की तो दोनों अनुपार्थीगण के द्वारा कहा गया कि उन्होंने 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) को आपस में बांट लिये हैं और कुछ दिन का मोहलत देने पर पूरा पैसा वापस कर देंगे। लेकिन अनुपार्थीगण के द्वारा ना तो बैंक का पासबुक दे रहे है और ना ही 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) वापस कर रहे है।

जिसके बाद अब प्रार्थी ने अनुपार्थीगण के विरुद्ध अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जमीन की बिक्री राशि 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) वापस दिलाने की मांग की हे। पीड़िता के शिकायत पर अब दलहन वाली बात ये होगी की कांग्रेस नेता का क्या पक्ष होगा और पुलिस अपनी जांच कैसे करती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग