बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का लगा आरोप… वृद्ध महिला ने थाने में की शिकायत, जानिए क्या है मामला…?

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता के खिलाफ रतनपुर थाने में पूर्व में ही तीन-चार अपराधीक मामले दर्ज हैं। दरहसल एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है की सन् 2020 के मार्च माह में उसने खण्डोबा बाई पास रोड पर स्थित जमीन को 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) में बिक्री की थी। क्रेता के द्वारा बिक्री राशि में से 16,00,000/- (सोलह लाख रुपये) का चेक एवं 8,00,000/- (आठ लाख रुपये) नगद राशि दिया गया था। जिसे उसने अपने पुत्र मुन्नू, रावत एवं सुनिल रावत के सामने रवि रावत एवं ऋषि कुमार रावत के कहने पर दे दी।

शिकायत में आगे लिखा है कि, उन्होंने बुजुर्ग महिला से यह कहकर पैसे लिए की वे चेक एवं पैसा बैंक में जमा कर देंगे। उसके बाद जब वह बिमार होने के कारण ईलाज के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ने पर तीस अप्रैल को जब उसने रवि रावत एवं ऋषि रावत को पैसे देने के लिए मांग की तो दोनों अनुपार्थीगण के द्वारा कहा गया कि उन्होंने 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) को आपस में बांट लिये हैं और कुछ दिन का मोहलत देने पर पूरा पैसा वापस कर देंगे। लेकिन अनुपार्थीगण के द्वारा ना तो बैंक का पासबुक दे रहे है और ना ही 24,00,000/- (चौबीस लाख रुपये) वापस कर रहे है।

जिसके बाद अब प्रार्थी ने अनुपार्थीगण के विरुद्ध अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जमीन की बिक्री राशि 24,00,000/- (चौबीस लाख रूपये) वापस दिलाने की मांग की हे। पीड़िता के शिकायत पर अब दलहन वाली बात ये होगी की कांग्रेस नेता का क्या पक्ष होगा और पुलिस अपनी जांच कैसे करती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जरूरतमंदो के लिए रूआबांधा में बना RRR सेंटर: आयुक्त...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम में कचरा पृथक केन्द्र में केवल कचरा नहीं अब उपयोगी सामानों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है।...

रायपुर में जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जानवरों के प्रति बढ़ती क्रूरता एक चिंताजनक विषय है। ख़बरों के अनुसार, चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र...

दुर्ग में EVM मशीन की कमीशनिंग व सीलिंग कार्य...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज बीआईटी कॉलेज के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों एवं कमीशनिंग कार्य में...

CG – सरपंच प्रत्याशी की मौत: तेज रफ्तार ट्रक...

CG गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आई है। यहां एक तेज रफतार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला दिया है। इस हादसे...

ट्रेंडिंग