कल से यंगिस्तान कप: ग्राउंड में उतरे मनीष पांडेय…इन चार जगहों के मैदान पर लगेंगे चौक-छक्के, सामने आएंगे एक से बढ़कर एक क्रिकेटर

भिलाई। मिनी इंडिया भिलाई में कल से यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा 6 जनवरी से शुरू होने वाले यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय आज मैदान पहुंचे। उन्होंने रिसाली, राधिका नगर एवं खुर्सीपार पहुंचकर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

साथ ही टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तान एवं उपकप्तान से भेंटकर उन्हें “भिलाई की सफाई” अभियान से जुड़ने आह्वान किया। उन्होंने उपस्थितजनों से इस अभियान से जुड़ते हुए आमजनों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने आह्वान किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे रिसाली, 11 बजे राधिका नगर एवं 12 बजे खुर्सीपार मैदान में किया जायेगा।

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा इस्पात नगरी के खेल प्रेमियों के लिए 6 जनवरी से यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले चरण में 6 जनवरी से 15 जनवरी तक रिसाली दशहरा मैदान, राधिका नगर सुपेला थाना के पीछे एवं खुर्सीपार दशहरा मैदान में क्वालीफाइंग राउंड खेले जायेंगे।

तत्पश्चात सेक्टर -1 क्रिकेट स्टेडियम में मुख्य लीग का आयोजन किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भिलाईवासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस आय़ोजन के माध्यम से समिति भिलाई की सफाई अभियान की शुरूआत करेगी। जिसके तहत हम भिलाईवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा 50 सप्ताह तक चलाये हुए स्वच्छता सप्ताह से प्रेरणा लेते हुए समिति यह अभियान चलाने जा रही है। इस संबंध में आज सभी टीमों के सदस्यों एवं समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इस अभियान ने स्वयं एवं आमजनों को जोड़ने तथा उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आह्वान किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग