दुर्ग में रूह कपा देने वाली वारदात: 21 बदमाशों ने 2 लोगों को रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा से हमला कर उतारा मौत के घाट… उसके बाद ईट-पत्थर से कुचला; CCTV में पूरी घटना रिकॉर्ड… पुलिस ने चंद घंटों में सबको किया अरेस्ट; बताई पूरी कहानी; पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बीती रात 21 लोगों ने मिलकर 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है। पूरा वारदात CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो गया था। जिसके चलते सुबह होते ही सभी 23 आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गौरतलब है की दुर्ग पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ उद्योग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे हताश चोर एवं कबाड़ी के बीच तनाव का माहौल था। आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या कर दी गई। वारदात के कुछ घंटे में पुलिस ने सभी 21 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने प्रेस वार्ता में मामले का बताया कि, दिनांक 08.01.2023 को रात करीब 11.30 बजे थाना भिलाई-3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हथखोज में लोहा लंगर एवं चोरी के दो गुटो के अपराधियों द्वारा रेल्वे क्रासिंग एचटीसी कंपनी के पास सूरज चौधरी और मनोज चौधरी को मौत के घाट उतर दिया गया। दूसरे गुट के राहुल, संतोष, शेख आमिर तथा उसके अन्य 12-15 साथियों के बीच धारदार हथियार तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी-डंडा, ईट-पत्थर आदि हथियारों से चोरी आदि के अवैध धंधे में आपसी रंजिश तथा वर्चस्व हासिल करने की नियत से मारपीट हुई। जिसमें 2 लोगों की हत्या कर दी गई।

घटने की सुचना मिलते ही सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी गई। दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव, ASP संजय धुव तथा CSP प्रभात कुमार के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर साईबर टीम थाना भिलाई-3 के अतिरिक्त थाना खुर्सीपार एवं कुम्हारी के थाना प्रभारी एवं बल को विभिन्न टीमें निर्मित कर व्हाट्सग्रुप ग्रुप निर्मित कर लगातार दिशा निर्देश आरोपियों की फोटो आदि व्हाट्सअप के माध्यम से प्रसार कर CSP छावनी प्रभात कुमार के नेतृत्व में थाना खुर्सीपार क्षेत्र, मिलाई-3 क्षेत्र तथा जिले से बाहर जाने के स्थलों पर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों पर नाकेबंदी कर घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों को तैनात।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-

  • राहुल
  • अजीत चन्द्राकर
  • राजा
  • राहुल चौहान
  • अभिषेक
  • धर्मेश
  • चमन
  • अक्षय चौधरी
  • अमित चन्द्राकर
  • भानू निर्मलकर
  • टीजे राजा
  • बंटी महाराज
  • युवराज
  • प्रियांशु
  • पंकज
  • 16, संतोष कुमार
  • शेख आमीर
  • जागो कबाड़ी

अन्य तीन विधि से संघर्षरत अपचारी बालक कुल 21 आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटो में हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा अपराध कबूला गया। आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल किए गए तलवार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, गुप्ती आदि हथियारों को जब्त किया गया। घटनास्थल पर CCTV कैमरा फुटेज एवं घटना के अन्य साक्ष्य इकठ्ठा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग