DPS की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत: अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई, जानवर को बचाने के कारण हादसा होने की आशंका

DPS की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत

उज्जैन। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की प्रिंसिपल की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वे इंदौर के निपानिया क्षेत्र में रहती थी और उज्जैन अपडाउन करती थीं। हादसे के वक्त वे खुद कार चलाकर ड्यूटी के लिए उज्जैन जा रही थीं। तभी अचानक धतरावदा से करोंदिया के बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उज्जैन डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल रेखा पिल्लई की मौत से पूरा स्कूल सदमे में है। मंगलवार को पूरे स्कूल में शोक छाया रहा। सोमवार को नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा के पास यह घटना हुई। 60 वर्षीय रेखा शशिधर पिल्लई इंदौर निपानिया स्थित शिव वाटिका में रहती थीं। वे उज्जैन के जयवंतपुरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्राचार्य थीं। सोमवार को वे खुद ड्राइव करके उज्जैन जा रही थीं। प्रिंसिपल रेखा पिल्लई के पति शशिधर चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और उनका एक बेटा त्रिदेव सिंगापूर में रहता है।

नीलगाय के कारण हादसे की आशंका
पिछले पांच सालों से प्राचार्य की कार चला रहे उज्जैन के करौंदिया निवासी अरुण का कहना है कि मैडम ने उसे इंदौर में एक फ्लैट दे रखा है। सोमवार शाम से शनिवार सुबह तक वे मैडम को इंदौर से कार से उज्जैन लाता और वहीं अपने घर रुक जाता था। शनिवार शाम को वह उज्जैन में अपने वरिवार के साथ रुकता था। शनिवार शाम को मैडम कार ड्राइव करके इंदौर ले जाती थीं और सोमवार को सुबह उज्जैन आ जाती थीं। ड्राइवर अरुण का कहना है कि धतरावदा के आसपास बड़ी संख्या में नीलगाय हैं। आशंका है कि अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई होगी और उसे बचाने के कारण मैडम की कार असंतुलित हो हुई होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी...

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

ट्रेंडिंग