स्कूटी के पीछे बुजुर्ग को घसीटने का VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली। बेंगलुरु (Bengaluru) की एक घटना ने दिल्ली (Delhi) के कंझावाला कांड (Kanjhawala Case) की याद दिला दी है। कंझावाला में कार सवार लोगों ने स्कूटी को टक्कर मारी और जब कार पर सवार लड़की कार के नीचे आ गई तो उन्होंने कार नहीं रोकी। वे करीब 12 किलोमीटर तक कार को दौड़ाते रहे, जिससे कार के नीचे फंसी अंजलि नामक इस युवती की मौत हो गई। अब जो बेंगलुरु से जो वीडियो वायरल सामने आया है, उसमें स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार शख्स ने बुजुर्ग शख्स को करीबन 1 Km तक घसीटा। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति काफी तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा है। वहीं स्कूटी के पीछे एक बुजुर्ग शख्स लटका हुआ दिख रहा है। स्कूटी सवार आरोपी का नाम साहिल बताया जा रहा है। पुलिस ने पीएस गोविंदराज नगर से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी डीसीपी वेस्ट बेंगलुरु ने दी है।

पीड़ित मुथप्पा अपनी बोलेरो से कहीं जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार ने पीछे से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दौरान स्कूटी सवार फोन पर भी बात कर रहा था। इसके बाद बुजुर्ग अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और आरोपी के पास गए। उन्हें देखकर साहिल भागने लगा तभी बुजुर्ग ने आरोपी की स्कूटी पकड़ ली। ऐसा करने पर भी साहिल नहीं रूका और बुजुर्ग को घसीटता हुआ ले गया। फिर जब लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना स्टार्ट किया तब जाकर आरोपी रूक गया।

माफी मांगता तो मैं उसे जाने देता
पीड़ित बुजुर्ग मुथप्पा ने कहा कि आरोपी ने मेरे वाहन को पीछे से टक्कर मारी। अगर वह रुक जाता और मुझसे माफी मांग लेता तो मैं उसे जाने देता। उसने भागने की कोशिश की फिर मैंने स्कूटी पकड़ ली। मुझे लगा कि वह रुक जाएगा, लेकिन उसने मुझे घसीटना शुरू कर दिया। उसे सजा मिलनी ही चाहिए।

