दुर्ग में बुजुर्ग से लूट के मामले में 4 गिरफ्तार: कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से हुई थी हजारों रूपए और मोबाइल फोन की लूट… आरोपी ऑटो में घूम-घूम कर देते थे ऐसी वारदातों को अंजाम; पुलिस ने चेक किए सैकड़ों ऑटो और दर्जनों CCTV… पढ़िए

दुर्ग। दुर्ग में दिनों पहले कैंसर पीड़ित बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने खोजबीन के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा आज दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस में किया है।

पुलिस ने बताया कि, कैंसर का इलाज कराने आये बुजुर्ग के साथ 35 000 रूपए नगद और मोटोरोला कंपनी का मोबाईल फोन की लूट की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी किराए के आटो से शहर में घूम-घूम कर ऐसे अपराध को अंजाम देते थे। आटो ड्राइवर, हेल्पर और सवांरी सभी एक ही गिरोह के होते थे।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी शांत जगह में ले जाकर लोगों को डरा धमका कर लूट को अंजाम देते थे। ज्यादातर बुजुर्ग और अकेले सवारी को अपना शिकार बनाते थे। इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के 500 से ज्यादा आटो को चेक किया और साथ ही 25 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

दुर्ग पुलिस की टीम लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए सवारी बन आटो ड्रायवर तक पहुंची। इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस, सिविल टीम और एसीसीयू की ने संयुक्त कार्यवाही की है।

प्रेस नोट जारी कर दुर्ग पुलिस ने बताया की…

दिनांक 13.01.2023 को वाय शेप ओवर ब्रिज के पास एक बुजुर्ग के साथ हुई लूट की वारदात के आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक दुर्ग- अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (मापसे) के नेतृत्व में सीएसमी स्काट और एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर मामले की विवेचना में लगाया गया।

जिसमें टीम को सीसीटीवी फुटेज और आटो में लूट करने वाले पुराने आरोपियों की तस्दीक और गाड़ी नंबर के आधार पर आरटीओ से चेक करने एवं मैन्यूअल चेकिंग हेतु अलग-अलग टीम बनाई गई थी जिसमें प्रार्थी के बताये अनुसार आटो कमांक 2743 नंबर के आटो मालिक का आरटीओ कार्यालय से पता करने पर सूर्य प्रकाश सोनी निवासी बेरला जिला बेमेतरा का होना पाया गया।

जिसमें दुर्ग सीएसपी द्वारा बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर दिये गये पते के आधार पर पता-तलाश करने बोला गया था। जिसमें बेरला पेट्रोलिंग द्वारा सूर्य प्रकाश सोनी से सम्पर्क किया गया जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी को वर्ष 2016 में दुर्ग मोटर्स पॉलीटेक्नीक कालेज के सामने दुर्ग से एक्सचेंज कर दूसरी गाड़ी ली गई थी। सिविल टीम द्वारा पता करने पर दुर्ग मोटर्स का कार्यालय चार-पांच साल पहले बंद होना पाया गया। आसपास संपर्क करने से पता चला कि उसकी दूसरी ब्रांच जीके इलेक्ट्रीक राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग में है वहां जाकर पता करने पर ब्रांच बंद होने से पुराना रिकार्ड का होना नहीं पाया गया।

उसके बाद एक टीम सीसीटीवी फुटेज में लगी थी उसमें भी फुटेज स्पष्ट नहीं आने से कार्य को आगे बढ़ाने के लिये टीम को मेन्यूअली काम पर लगाया गया जिसमें सिविल टीम द्वारा दुर्ग मिलाई के लगभग पांच सौ से ज्यादा आटो की तस्दीकी की गई। जिसमें उसी तारतम्य में खुर्सीपार होण्डा शोरूम के पीछे आटो क्रमांक CG 07 T 2743 संदिग्ध हालत में खड़ी मिली जिसे टीम द्वारा दूर से ही वोच किया जा रहा था।

ड्रायवर के आने पर पुलिस टीम मुसाफिर बनकर उसके पास पहुंची और उसे पूछताछ हेतु पद्मनाभपुर थाना लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में ड्रायवर द्वारा किसी भी घटना में शामिल होने से इंकार कर दिया लेकिन सिविल टीम के लगातार और सख्त पूछताछ के आगे ड्रायवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया एवं लूट की रकम को आपस में बांट लेना बताये। तत्काल सिविल टीम एवं एसीसीयू की टीम द्वारा घेराबंदी कर बचे हुये आरोपियों को दबोचा गया।

सभी आरोपियों को पद्मनामपुर थाना लाकर सघन पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने नगदी 35000रू. एवं एक नग मोबाईल फोन लूट करना स्वीकार किये सभी आरोपियों से प्रार्थी से लूटी हुई जुमला रकम 19000रू. और मोटोरोला कंपनी का मोबाईल फोन जप्त किया गया शेष रकम को खाने पीने में खर्च हो जाना बताये। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना पद्मनाभपुर से की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव तिवारी थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, सउनि गंगाप्रसाद श्रीवास, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि शमित मिश्रा, सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, गौर सिंह, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद एवं एसीसीयू दुर्ग के आरक्षक प्रदीप सिंह, संतोष गुप्ता, धीरेन्द्र यादव, नरेन्द्र सहारे, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला: पति-पत्नी के बीच हुआ...

बालोद, दुर्ग। दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालोद जिले में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी ने गुस्से में...

छत्तीसगढ़ व्यापमं: विभिन्न प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की तिथियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया...

दुर्ग का मामला: अंधविश्वास में युवक ने काट ली...

दुर्ग। दुर्ग जिले में अंधविश्वास में एक युवक ने अपनी जीभ काट ली। जी हां आपने सही सूना, जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने जारी किया बयान…...

रायपुर। छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- तीन चरणों के मतदान के...

ट्रेंडिंग