दुर्ग में बाबूजी स्मृति ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का MLA ने किया शुभारंभ; मैराथन क्रिकेट प्रतियोगिता में 48 टीम लेंगी हिस्सा… विधायक अरुण वोरा ने कहा- जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल भावना आवश्यक; मेयर धीरज बाकलीवाल भी हुए शामिल

दुर्ग। दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजान हो रहा है। देश के अग्रिम पंक्ति में शुमार एवं अपने व्यवहार से विपक्षी दलों से भी सम्मान अर्जित करने वाले दिग्गज कांग्रेसी मोतीलाल वोरा “बाबूजी” की स्मृति में मैराथन क्रिकेट प्रतियोगिता के लगातार द्वितीय वर्ष आयोजन का उनके पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने शुभारंभ कराया। जेआरडी स्कूल मैदान में पिछले वर्ष से इस प्रतियोगिता की शुरुवात की गई थी।

इस अवसर पर वोरा ने युवाओं को बाबूजी की कर्मठता से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि अपने अपने कर्म क्षेत्र में समर्पण एवं साथियों के साथ समन्वय की टीम भावना लेकर चलने पर निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। जिस तरह से बाबूजी ने वार्ड स्तर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुवात कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष तक पहुंचे एवं विभिन्न पदों पर देश एवं समाज को सेवाएं प्रदान की ठीक वैसे ही आज इस वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भी भाग ले रही 48 टीमों में से खेल प्रतिभाएं मुखर होकर निकलेंगी एवं आने वाले समय मे दुर्ग को गौरवांवित करने की दिशा में अपने कर्म क्षेत्र में नजर आएंगी।

उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी एवं दुर्ग की बेटी आकर्षि कश्यप का उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्ग शहर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जिसका प्रमाण समय समय पर देखने को मिलता है। हॉकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, नेटबाल या कोई भी अन्य खेल हो छत्तीसगढ़ सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।

उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने एवं की प्रेरणा देते हुए कहा कि हार जीत होती रहती है किंतु एक खिलाड़ी हमेशा उभर कर आता है। वोरा ने बल्ला थाम कर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने लगातार द्वितीय वर्ष किए जा रहे आयोजन हेतु समिति को बधाई दी। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, पप्पू श्रीवास्तव, समिति से अध्यक्ष चेतन निर्मलकर, सागर परिहार, साजिद अंसारी, निल वर्मा, मनीष राजपूत , जुगेन निर्मलकर, प्रेम चिपेकर, कुंजेस साहू वसीम अकरम डॉ मोनू साहू गुलशन सिन्हा दीपक बारले कुलदीप दुबे नमन वर्मा मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...