CG – दो बच्चों की मां से दुष्कर्म: पति और बच्चों को जान से मारने की दी धमकी… फिर बदमाश दो साल तक करता रहा महिला का रेप… आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

पति और बच्चों को जान से मारने की दी धमकी, फिर बदमाश दो साल तक करता रहा महिला का रेप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक रेप का मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां से एक युवक ने डरा धमका के उसके साथ रेप किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है. युवक महिला के मोहल्ले में आना-जाना करता रहता था इसी दौरान उसने महिला और उसके पति से जान पहचान कर ली वह अक्सर महिला के बच्चों के साथ खेलने के बहाने उनके घर आ जाता था. इसी दौरान महिला को देखकर उसकी नियत बिगड़ गई. बदमाश युवक ने महिला को उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी साल 2014 में तोरवा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई है। उनके दो बच्चे भी हैं. दुर्ग जिले के सुपेला के कृष्णा नगर निवासी सागर भारती (25) तोरवा में अपने रिश्तेदार के घर आता था. तभी उनकी पहचान महिला और उसके पति से भी हुई. सागर भारती उनके बच्चों को खिलाने के बहाने उनके घर आना-जाना करने लगा. तभी महिला पर उसकी नीयत बिगड़ गई. महिला ने बताया कि युवक ने उसे 2020 में धमकी दी थी और इसके बाद कई बार उसके साथ संबंध बनता रहा. इन सब से तंग आकर उसने पति की मदद से पुलिस के पास शिकायत की पुलिस ने दुर्ग के सुपेला में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के इस इलाके के एक घर में लगी...

दुर्ग। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में ऊमरपोटी के एक घर में बीती रात करीबन 9 बजे आग लग गई। आग लगने की...

CG – बारात में नाचते समय हुआ बवाल: जबरदस्ती...

बारात में नाचते समय हुआ बवाल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खबर आ रही है। यहां भाभी का हाथ जबरदस्ती पकड़ने पर बवाल हो...

दुर्ग जिले के देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लिए आहता...

दुर्ग। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12...

राजद्रोह केस में IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत:...

डेस्क। हाईकोर्ट ने 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है। जीपी सिंह पर लगाये गए राजद्रोह के केस की प्रोसिडिंग...

ट्रेंडिंग