रावलमल जैन हत्याकांड में फैसला: शाम 4 बजे दुर्ग कोर्ट में सुनाई जाएगी सजा…रिकॉल करिए, क्या हुआ था उस दिन…

भिलाई। साल 2018…नए साल का पहला दिन। दुर्ग उस दिन खून की इस खबर से सन्न रह गई थी। हत्या हुआ था दो लोगों का। पति-पत्नी की हत्या हुई थी। मारने वाला बेटा था। हम बात कर रहे हैं रावलमल जैन हत्याकांड की। जिस पर आज फैसला आ गया है। आरोपी बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ फैसला आ गया है। शाम 4 बजे कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी।

क्या हुआ था, उस दिन…

  • नगपुरा में जाने-माने पार्श्व तीर्थ मंदिर के मुख्य ट्रस्टी और उनकी पत्नी की सोमवार को घर में हत्या कर दी गई थी
  • माता-पिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने की थी।
  • तब यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ था।
  • तब पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए मृतक दंपती के 42 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया
  • मृतक का बेटा पेशे से एक कवि और फिटनेस ट्रेनर है
    -तब दुर्ग के आईजी रहे दिपांशु कबरा ने बताया था कि, ‘बेटे के पेशे की पसंद को लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था।’

रिकॉल: पूरी वारदात को ऐसे समझें

  • 1 जनवरी 2018 को तकरीबन साढ़े 6 बजे सुर्जे बाई एक रिश्तेदार ने पुलिस को फोन किया कि उनके पति की हत्या कर दी गई है।
  • जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची
  • उन्हें टॉइलट के पास रावलमल का शव खून से लथपथ हालत में मिला
  • उनकी पत्नी का शव चारपाई पर मिला
  • रावलमल को 2 गोलियां मारी गईं जबकि सुर्जे बाई की 3 गोलियां मारकर हत्या की गई
  • घर के पीछे गलियारे में एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और एक दो प्लास्टिक पाउच में 24 गोलियां मिली थी।
  • घर में दंपती के साथ एक मात्र शख्स उनके बेटे संदीप थे
  • उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने बेडरूम में सो रहे थे और उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता है
  • पुलिस इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि उसे यह केस जल्द से जल्द सॉल्व करना होगा
  • क्योंकि रावलमल छत्तीसगढ़ में एक चर्चित व्यक्ति थे
  • जिन्होंने योगा और नैचुरोपैथी केंद्र समेत नैचुरोपैथी मेडिकल कॉलेज की नागपुरा में शुरुआत की थी
  • कई घंटों तक चली जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि दोहरे हत्याकांड में शामिल शख्स मृतक दंपती को बहुत करीब से जानता था।
  • पुलिस ने कहा था कि, ‘मौके पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिनसे यह साबित हो सके कि उनके साथ कोई जबरदस्ती की गई थी
  • यही नहीं जिस तरह से पिस्टल और गोलियों को घर के पीछे फेंक दिया गया था, उससे भी यह साफ हो रहा था कि हत्या करने वाला शख्स प्रफेशनल नहीं था
  • पुलिस ने यह भी बताया था कि ‘मिले सबूतों के आधार पर कहीं न कहीं यह साफ हो रहा था कि यह किसी अंदर वाले का ही काम है
  • फरेंसिक विशेषज्ञों ने फिंगरप्रिंट्स जुटाए जिसके बाद पुलिस ने संदीप से पूछताछ शुरू की थी
  • इस दौरान संदीप ने पूछताछ में अपने माता-पिता की हत्या की बात कबूल कर ली थी

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग