रेलवे कर्मी की पिटाई: बेरियर में चेकिंग के नाम पर रोका, CISF जवान पर पिटाई का आरोप, 3 घंटे तक हंगामा

भिलाई। सीआईएसएफ के जवान ने अपने काम पर जा रहे रेलवे कर्मी को चेकिंग के नाम पर मारपीट कर धक्का मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है। कर्मी के साथ मारपीट करने की खबर लगते ही रेलवे कर्मियों ने पुरैना स्थित सीआईएसफ बेरियर पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर्मियों ने बताया कि सीआईएसएफ के जवान हमेशा चेक पॉइन्ट पर हर आने जाने वालों की चेकिंग करते है। इस बेरियर से रोज 500-600 रेलवे कर्मी गुजरते है।

जहाँ पर दो पहिया और चार पहिया चालको के आने जाने के लिए अलग अलग जगह बनाई गई है। मंगलवार को पंचशील नगर चरोदा निवासी पी श्रीनिवास राव रोज की भांति आज भी काम पर निकलता था। जैसे ही पुरैना के सीआईएसएफ बेरियर पर पहुचा। कर्मी की चेकिंग एक सीआईएसएफ करने लगा। जवान ने कर्मी से पहले परिचय पत्र दिखाने को कहा गया। फिर श्रीनिवास ने तुरंत अपना परिचय पत्र निकल कर दिखाया। लेकिन दिखाने के बाद कार्ड साफ नही दिखने का बहाना बताकर सीआईएसफ जवान ने पीड़ित के बाइक का हवा खोलने लगा।

इस बात को जब रेलवे कर्मी विरोध करने लगा तब सीआईएसएफ जवान उसे धक्का दिया। जिससे रेलवे कर्मी गिर गया और उसके चेहरे पर चोट आ गई। देखते ही देखते सीआईएसएफ के जवान रेलवे कर्मी के ऊपर टूट पड़ा और उसकी जोरदार पिटाई कर दी। सूचना पर मौके में जीआरपी, आरपीएफ की टीम पहुच गईं। पुलिस रेलवे कर्मी को मुलाहिजा के लिए ले जाया गया है। मारपीट करने वाले जवान के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

इसे लेकर मजदूर कांग्रेस मंडल समन्वयक डी विजय कुमार मौके पर पहुचे और मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। टीम में सीआईएसएफ, रेलवे कर्मी, जीआरपी,आरपीएफ के जवान शामिल होंगे। मांग किया गया है कि आने जाने के लिए बड़ा दरवाजा बनाया जाए और महिला रेलवे कर्मियों के लिए अलग व्यवस्था करने की बात कही गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग