नई दिल्ली। सरकार ने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही सेविंग स्कीम में सबसे बड़ा फायदा दिया है। सरकार ने इस योजना में निवेश की लिमिट को बढ़ा दिया है। इससे सीनियर सिटीजन को अपनी इनकम यानी आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकार ने बजट में मंथली इनकम स्कीम में निवेश की लिमिट को बढ़ाकर 4.50 रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दिया है।

सरकार ने दिया वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा
सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving scheme – SCSS) के लिए निवेश की लिमिट सिंगल के लिए 4.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख कर दिया है। पहले यह लिमिट सिंगल के लिए 4.50 लाख रुपये थी जिसे बढ़ा दिया गया है। ज्वाइंट निवेश करने पर लिमिट को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है। पहले ज्वाइंट यानी सीनियर सिटीजन पति-पत्नी दोनों के ज्वाइंट अकाउंट या नाम से निवेश करने पर इन्वेस्टमेंट की लिमिट 15 लाख रुपये थी।

