CG VIDEO – पत्नी की शिकायत पर समाज का फैसला: बैठक में पति को पीटा, साथी को जूतों की माला पहनाई, सबके पैर पड़वाया और माफी मंगवाई, VIDEO वायरल होने के बाद दुःखी शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की, महिला ने अवैध संबंध का लगाया था आरोप, पर…

Society’s decision on wife’s complaint

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी की शिकायत पर समाज के लोगों ने उसके पति की बीच बैठक कर पिटाई कर दी। यहीं नहीं पति के दोस्त को जूताों की माला पहनाई गई और समाज के लोगों से पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई। किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिए है। पूरा मामला 22 जनवरी का है। इस घटना से आहत शख्स द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गयी, लेकिन समय पर परिवार के लोगों ने उसे रोक लिया। अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया हैं।

समाज का ये हैरान कर देने वाला चेहरा कांकेर जिला के पखांजूर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा हैं कि कमलपुर निवासी केनाराम मंडल की पत्नी की मौत के बाद उसने 8 महीने पहले एक अन्य महिला से शादी कर ली। पहली पत्नी से केनाराम की 19 साल की बेटी है, जो मानसिक रूप से कमजोर है। बताया गया कि दूसरी पत्नी प्रतिमा मंडल ने केनाराम पर उसकी बेटी के साथ अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाते हुए समाज में शिकायत की गयी थी। प्रतिमा की शिकायत पर समाज के लोगों ने 22 जनवरी को बैठक भी बुला ली। मगर बैठक में केनाराम नहीं पहुंचा। वो गांव से 4 किलोमीटर दूर अपने एक साथी निर्मल के घर में बैठा था। वहीं बैठक में शामिल नहीं होने पर समाज के लोग नाराज हो गए और कुछ लोग निर्मल के घर पहुंच गए।

वहां से केनाराम और निर्मल को जबरदस्ती उठाकर बीच बैठक में लाया गया। बैठक में लाने के बाद केनाराम की समाज के लोगों ने पिटाई कर दी गई। साथ ही उसके साथी निर्मल को जूतों की माला पहनाकर समाज के लोगों से पैर पड़वाकर माफी मंगवाई गई। समाज के लोगों का कहना था कि निर्मल ने केनाराम को अपने घर में छिपाकर सरंक्षण दिया था, जो कि गलत है। इसलिए इसे सभी से माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान दोनों समाज के लोगों से यह सब नहीं करने की अपील करते रहे। मगर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद केनाराम ने भी अपनी बात रखी। तब जाकर समाज के लोगों ने जांच की। फिर पता चला कि पत्नी के आरोप झूठे हैं। इसके बाद समाज के लोगों ने केनाराम की पत्नी को माफी मांगने कहा गया और फिर पत्नी ने माफी मांग ली।

पीड़ित केनाराम का कहना था पहले ही उसकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर हैं और इस बेबुनियाद आरोप से सार्वजनिक बैठक में बेटी की बदनामी होती। इसी वजह से वह बैठक में नहीं आया था। लेकिन उससे पहले ही ये पूरा घटनाक्रम हो गया। केनाराम ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती, इसलिए उसने ये सब झूठे आरोप लगाए हैं। वहीं केनाराम के साथी निर्मल ने बताया कि उसके घर जब भीड़ पहुंची। तब उसे पता भी नहीं था कि गांव में समाज की बैठक है। उन्हे जबरदस्ती घर से उठा ले जाया गया। उसने बताया कि पुलिस को भी फोन लगाया था। मगर पुलिस ने कह दिया कि पहले फोटो वीडियो भेजो, तब देखेंगे। इसी दौरान कुछ युवक घर में घुसे और दोनों को पकड़कर गांव में होने वाली बैठक में ले आए।

यहां समाज के प्रमुख भी मौजूद थे।आरोप है कि इतना सब होने के बाद बावजूद पुलिस से पीड़ित के परिजनों ने जब शिकायत की, तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। मगर समाज का मामला होने की बात कहते हुए पुलिस वहां से दोनों को छोड़कर वापस चली गई। इसके बाद ही समाज के लोगों का हौसला बढ़ा। भीड़ में उठे एक युवक ने निर्मल पर केनाराम को बचाने का आरोप लगा उसे जूतों का हार पहना दिया। फिर समाज ने उसे सभी से पैर पकड़ माफी मांगने का हुक्म सुना दिया गया। इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था और वायरल कर दिया। उधर इस पूरे घटनाक्रम से केनाराम काफी दुखी था। वहीं पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो गया।

ऐसे में बैठक में जूतों का हार पहना व उसका वीडियो वायरल करने से निर्मल भी काफी दुखी हो गया। बताया जा रहा हैं कि इस बदनामी के चलते वह रस्सी लेकर फांसी लगाने घर से निकल गया था। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो वे उसे रास्ते में ही रोककर समझाया और घर लेकर वापस लौटे। जिसके बाद उसने 3 फरवरी को पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। तब जाकर पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने इस मामले में प्रविण बनिक, सुमित बनिक, शांतनु हालदार, विश्व सरदार, कोटाई पाल और प्रदीप्त बनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी का कहना हैं कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...