शर्मनाक: पति की मौत की खबर पहुंची तो खुश हो गई पत्नी… उधर पड़ी थी डेड बॉडी और इधर बीवी कमरे में प्रेमी के साथ कर रहीं थी अय्याशी… ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पति की मौत की खबर पहुंची तो खुश हो गई पत्नी

जयपुर। पति की मौत की सूचना पाकर पत्नी खुश हो गई। उसने अपने लवर को शाबासी दी और उसके बाद दोनो ने काफी समय तक इस मर्डर को एंजाय किया। साथ निजी पल बिताए और उसके बाद दोनो अपने अपने घरों को चले गए, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मर्डर का प्लान पूरी तरह से फुलप्रूफ समझा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इसे खोल ही दिया और वह भी चंद घंटों में ही। घटनाक्रम जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके का है।

खून से लथपथ थी लाश-टूट चुकी थी सारी हड्डियां
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले गोविंदगढ़ से कुछ दूरी पर रेनवाल के नजदीक एक युवक की लाश मिली थी। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। हाथ – पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। देखकर लग रहा था कि कार की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस को वहां से मोबाइल फोन मिला। उसकी पहचान गिरधारी लाल के रुप मे की गई। पुलिस ने घर पर जब मौत की सूचना भेजी तो पत्नी का रियेक्शन पुलिस को कुछ अखर गया।

मास्टर माइंड पत्नी ही तो थी
पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया। फिर गिरधनी के मौसेरे भाई को भी पकडा और फिर मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुंची। गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि हत्या की इस वारदात के पीछे अवैध प्रेम प्रसंग हैं। गिरधारी की पत्नी कमला ने पूछताछ में बताया कि वह सुनील नाम के एक युवक के साथ प्रेम में थी। दोनो के बीच में कई बार संबध बने। कुछ दिन पहले गिरधारी को पता लगा तो उसने बवाल कर दिया।

ऐसे अपने ही पति को दी खौफनाक मौत
बस फिर पति को हटाने की तैयारी कर ली। गिरधारी के मौसेरे भाई रमेश को भी साथ ले लिया गया। तीन दिन पहले रमेश और सुनील ने गिरधारी को शराब पिलाई। उसके बाद उसे कार से रौंद दिया। सिर पर कई बार कार चढाई। हाथ पैरों की हड्डियां तोड़ दी और इसे हादसे का रुप देने की कोशिश की। इस मर्डर के बाद सुनील और कमला ने मुलाकात भी की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग