भिलाई टाइम्स स्पेशल स्टोरी: बजट में दुर्ग जिले के लिए क्या है खास? नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा… नया ITI… जिले में साइबर और स्मार्ट थाना, स्मृति नगर में थाना और भी बहुत कुछ; एक क्लिक में जानिए CM भूपेश बघेल ने अपने गृह जिले को क्या-क्या दिया…?

लाभेश घोष@दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र में आज सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की है। पिछले खबरों में आपने पूरे प्रदेश के लिए बजट में खास बातें पढ़ा होगा। भिलाई टाइम्स के इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको दुर्ग जिले के लिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या-क्या घोषणा की है। पॉइंट टू पॉइंट आपको बताने वाले हैं। आपको पता ही होगा दुर्ग जिला सीएम भूपेश बघेल का गृह जिला है। दुर्ग जिला के लिए बजट में सबसे मुख्य बात लाइट मेट्रो सेवा की रही। सीएम बघेल ने दुर्ग से नवा रायपुर के लिए लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रावधान किया है।

डिपार्टमेंट वाइज और पॉइंट टू पॉइंट पढिए अहम बातें :-

तकनीकी शिक्षा

लोईंग महापल्ली जिला-रायगढ़ एवं लिटिया जिला-दुर्ग में नवीन आई.टी.आई. की स्थापना की जायेगी।

उच्च शिक्षा

रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव काकेर बस्तर एवं अंबिकापुर में पूर्व स्वीकृत महाविद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करते हुए कुल 10 जिलों में अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों का सेटअप एवं सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों के लिए 07 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

पुलिस प्रशासन

– ग्राम टिकनपाल एवं सुरनार जिला-दंतेवाड़ा, स्मृतिनगर (भिलाई) जिला-दुर्ग तथा मोपका एवं मंगला जिला-बिलासपुर में नवीन पुलिस थाना एवं बिन्द्रानवागढ़ जिला-गरियाबंद, बिरेझर जिला-धमतरी, बेलगहना जिला-बिलासपुर में पूर्व स्वीकृत चौकी का पुलिस थानों में उन्नयन किये जाने हेतु 479 पदों के सृजन का प्रावधान ।

– रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित 05 साइबर थानों के लिए 138 पदों के सृजन का प्रावधान ।

– कुम्हारी जिला-दुर्ग में स्मार्ट थाना एवं जिला-दंतेवाड़ा में महिला थाना भवन के निर्माण का प्रावधान ।

वाणिज्य कर (स्टाम्प एवं पंजीयन)

सरायपाली, पिथौरा एवं बसना जिला महासमुद, भाटापारा जिला बलौदाबाजार, आरंग जिला-रायपुर, पडरिया एवं बोडला जिला कबीरधाम, राजपुर जिला बलरामपुर एवं भिलाई-3 जिला-दुर्ग स्थित उप पंजीयक कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु प्रावधान।

मछली पालन

ग्राम किकिरमेटा, जिला-दुर्ग, ग्राम दुब्बाटोटा जिला सुकमा एवं बालोद में 103 नवीन मत्स्य प्रक्षेत्र एवं हेचरी की स्थापना की जायेगी।

पशु चिकित्सा

– 25 नये पशु औषधालय दुधली जिला बालोद, सुहेला एवं बालपुर जिला बलौदाबाजार, खोडरी जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही दैहान, उमरवाही एवं सोनेसरार जिला राजनांदगांव, सिल्ली एवं नोनविर्रा जिला कोरबा, बकरकट्टा जिला- खैरागढ़-छुईखदान- गंडई, टेमरा जिला जांजगीर चांपा. फुण्डा जिला-दुर्ग, जुनवानी जिला कबीरधाम, मौहाभाटा एवं खाती जिला बेमेतरा, घाटलोहंगा, मधोता लायागांव मोहलाई छोटे देवड़ा एवं सिरिसगुड़ा जिला बस्तर, बडाबदामी एवं गंगोली जिला सरगुजा, मिरतुर जिला-बीजापुर, छतरंग जिला- सूरजपुर तथा भवरमाल जिला बलरामपुर में खोलना प्रस्तावित। इसके लिए नवीन मद में 02 करोड़ 85 लाख का प्रावधान।

– 14 पशु औषधालय रिसाली, अण्डा, सेलुद, जिला-दुर्ग, परपोड़ी जिला बेमेतरा, सारागांव जिला जांजगीर चांपा, सेमरा जिला धमतरी, रतनभाट जिला-राजनांदगाव, बतरा एवं शिवप्रसाद नगर जिला सूरजपुर, महारानीपुर, राजापुर एवं मंगारी जिला सरगुजा, सामरी एवं त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर को पशु चिकित्सालयों में उन्नयन किए जाने हेतु 42 पदों के सृजन का प्रावधान।