PHOTOS: Durg के NH में बन रहे 4 Flyover के धीमी निर्माण स्पीड पर कलेक्टर मीणा का सख्त रुख; निर्माण कार्य का किया निरीक्षण… जल्द पूरा करने के दिये निर्देश… SDM को सभी कार्यों का डेली डिटेल देगी एजेंसी; जानिए डेडलाइन

  • हर दिन SDM करेंगे फ्लाईओवर का निरिक्षण
  • सुंदर गार्डनिंग और जगमगाती रोशनी से चमकेगा फ्लाईओवर
  • एक्सीडेंट से बचाव के लिए करे एक हर उपाए: कलेक्टर
  • लोड टेस्ट और स्ट्रेस टेस्ट के बाद खुलेंगे फ्लाईओवर्स
  • एजेंसी ने बताया की कब तक पूरा होगा काम

दुर्ग। दुर्ग जिले के नेशनल हाईवे में 4 फ्लाईओवर निर्माणधीन है। चारों फ्लाईओवर के कम्पलीट होने के तिथि लगातार आगे बढ़ते ही जारी है। इन फ्लाईओवर के चलते कई सड़क हादसे हुए है। जिसमें कई लोगों ने अपनी जवान गवाई है। फ्लाईओवर निर्माण में गति लाने आज दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एसडीएम को हर दिन फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति की मानिटरिंग के लिए कहा। आज उन्होंने NH के चारों फ्लाईओवर का निरिक्षण किया। उन्होंने चारों फ्लाईओवर के आरंभ करने की तिथि के बारे में पूछा और इसके लिए हर दिन के प्लान को साझा करने के लिए कहा।

हर दिन SDM करेंगे निरिक्षण
अब एसडीएम देखेंगे कि हर दिन प्लान के मुताबिक काम हो रहा है या नहीं, एसडीएम इसके लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। वे यह देखेंगे कि एजेंसी को काम तेजी से पूरा करने के लिए कितने लेबर लगाने थे और कितने लेबर मौके पर काम कर रहे हैं। वे हर दिन शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित काम की मानिटरिंग भी करेंगे। कलेक्टर भी हफ्ते में एक बार एनएच में बन रहे फ्लाईओवर्स की मानिटरिंग करेंगे। इस दौरान एनएच के अधिकारियों के साथ एसडीएम मुकेश रावटे तथा जागेश्वर कौशल एवं ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर भी मौजूद रहे।

सुंदर गार्डनिंग और जगमगाती रोशनी से चमकेगा फ्लाईओवर
कलेक्टर ने फ्लाईओवर के निर्माण में जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिये। इसके लिए पार्किंग की बढ़िया व्यवस्था के लिए कहा। उन्होंने सभी फ्लाईओवर में पार्किंग स्पेस भी देखा। साथ ही उन्होंने हर स्पान में अलग तरह के पौधे लगाने कहा। उन्होंने कहा कि हर स्पान में अलग तरह के पौधे रखने से ग्रीनरी की वजह से फ्लाईओवर बहुत सुंदर दिखेगा। साथ ही इसमें लाइटिंग भी शानदार होगी। उन्होंने इस पर विशेष रूप से ध्यान देने कहा।

एक्सीडेंट से बचाव के लिए करे एक हर उपाए: कलेक्टर
कलेक्टर ने चारों फ्लाईओवर में सुरक्षा संबंधी बारीकियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर्स में जिन जगहों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां बिजली व्यवस्था कर दें। संकेत सूचक सभी जगहों पर होना चाहिए। कोई भी ऐसा प्वाइंट नहीं छूटना चाहिए जिससे दुर्घटना की आशंका बनती है। एजेंसी सुरक्षा संबंधी मानकों पर पूरा ध्यान दें।

लोड टेस्ट और स्ट्रेस टेस्ट के बाद खुलेंगे फ्लाईओवर्स
एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कुछ टेक्निकल एरर्स सड़क निर्माण के दौरान आये थे जिन्हें ठीक कर लिया गया है। लोड टेस्ट और स्ट्रेस टेस्ट किये जाने हैं जिनके बाद फ्लाईओवर्स ओपन कर दिये जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि लोड टेस्ट और स्ट्रेस टेस्ट के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि ट्रैफिक संबंधी असुविधा नागरिकों को न हो। यह कार्य तय समयसीमा में ही पूरा कर लें ताकि ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा न आये।

एजेंसी ने बताया की कब तक पूरा होगा काम
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी से फ्लाई ओवर्स के आरंभ होने की समय सीमा पूछी। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि सुपेला ओव्हरब्रीज का कार्य 31 मार्च तक, पावर हाउस ओव्हर ब्रिज का कार्य 31 मई तक और ट्रांसपोर्ट नगर व ओव्हर ब्रिज का कार्य 15 जुलाई तक किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग