दुर्ग में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में टीचर बनने का मौका: होने जा रही है बंपर भर्ती… 28 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन… पढ़िए डिटेल्स

दुर्ग। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत दुर्ग जिला के संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के 79 पदों पर भर्ती निकली है। जो भी इस पद के लिए इच्छुक हैं वो 28 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम –

  • व्याख्याता
  • प्रधान पाठक
  • शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • ग्रंथपाल
  • सहायक शिक्षक प्रयोगशाला

पदों की संख्या – कुल 79 पद

विभाग का नाम – कार्यालय, कलेक्टर/अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला-दुर्ग

शैक्षिक योग्यता:–
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से 12वीं/स्नातक/स्नातकोत्तर/बी.एड./डी.एड. समकक्ष होना चाहिए।

अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के पद व्याख्याता – हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति एवं वाणिज्य, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला, शिक्षक- हिन्दी/ संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, सहायक शिक्षक – गणित, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल प्रत्येक के एक-एक पद विज्ञापन में अंकित शालाओं के लिए आवेदन आमंत्रित है।

अंग्रेजी माध्यम के लिए व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, सहायक शिक्षक, सहा. शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, ग्रंथपाल में आवेदन हेतु आवेदक की स्कूली शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जिला पंचायत के सामने, जी.ई.रोड, दुर्ग 491001 के पते पर निर्धारित तिथि 28-03-2023 शाम 05:00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्राप्त होना अनिवार्य होगा। सीधे आवेदन, नियत तिथि एवं समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नही किए जायेगें।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में कुल 21 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हैं। इनमें शिक्षक और गैर शिक्षक के कई पद खाली हैं। शिक्षा विभाग ने 79 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए जो शैक्षणिक पद हैं उसमें व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और ग्रंथपाल ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी से एनओसी लेना होगा।

जानकारी के मुताबिक जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें व्याख्याता हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति और वाणिज्य के एक-एक पद खाली हैं। इसी तरह प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, कला और सहायक शिक्षक के लिए गणित के साथ ही सहायक विज्ञान प्रयोग शाला और ग्रंथपाल के लिए एक-एक पद स्वीकृत है।

जो शिक्षक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो एनओसी प्राप्त करने के बाद शासन की वेबसाइट durg.gov.in में जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन को लेकर पूरी जानकारी आपको यहां से मिल जाएगी।

ऐसे शिक्षक और शासकीय कर्मचारी जिनकी सेवा अवधि तीन साल या उससे कम बची हुई है वे इन पदों के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। इसलिए ऐसे लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग