भारत में फिर से कोविड-19 को लेकर बजी खतरे की घंटी: नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, सरकार ने जारी किया गाइडलाइन्स

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Covid-19 Case In India) ने फिर चिंता बढ़ा दी है, अब देशभर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ों को अपडेट किया है. मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 6,350 हो गए हैं. मंत्रालय ने चार मरीजों के मौत की भी सूचना दी है. उभरते केसों पर शीर्ष चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे.

भारत के डेली कोविड मामलों में उछाल आया है. कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे. पिछली बार भारत में 1,000 से अधिक कोविड मामले 6 नवंबर, 2022 को दर्ज किए गए थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का ​​​​संदेह न हो.”

भारत के किन राज्यों में बढ़ा कोरोना?
सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

अमेरिका से तीन गुने से ज्‍यादा केस भारत में, महामारी फैलने की आशंका
नए वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्‍लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वेरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं. बाकी देशों में भी इसके केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं. भारत में इनकी संख्‍या 48 हो चुकी है. सब-वेरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्‍सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वेरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्‍युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

CG – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक…...

The lover had come to meet his married girlfriend अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति...

सुशासन तिहार: CG में आवेदनों के निराकरण में धमतरी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’...

छत्तीसगढ़ को केंद्र की बड़ी सौगात : IIT भिलाई...

रायपुर: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। आईआईटी भिलाई...

ट्रेंडिंग