CG – नाराजगी में पिता की हत्या: जमीन बेचकर पैसे बेटी को दिया, नाराज हुए बेटे- बहू ने छीन ली जिंदगी, बुजुर्ग की कर दी निर्मम हत्या

जमीन बेचकर पैसे बेटी को दिया, नाराज हुए बेटे- बहू ने छीन ली जिंदगी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बुजुर्ग के हत्या का मामला सामने आया है। बेटों और बहू ने मिलकर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी है। बुजुर्ग की हत्या इसलिए हुई क्यों की जमीन बेचकर बेटी को पैसे देने से तीनों नाराज थे। यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरा के ग्राम पीलवापाली में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत में लाश मिली। मृतक का नाम मंगलू राम यादव, उम्र 70 वर्ष बताया जा रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया। सख्ती से पुछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ।

दरअसल, पिथौरा के ग्राम पीलवापाली में मंगलू राम यादव अपने दो बेटों और बहू के साथ रहता था। मंगलू राम ने जमीन बेचकर बेटी को पैसे दे दिए। इससे दोनों बेटे और बहू नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी में शराब के नशे में दोनों बेटों और बहू ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर पिता की जान ले ली।