दुर्ग। दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में कुछ दिनों पहले बिरनपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। साहू समाज के पूर्व प्रदेश सयोजक आनंद साहू एवं साहू समाज प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व मे दुर्ग संभाग कमिशनर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि, साहू परिवार के भुनेश्वर साहू की बिरनपुर शक्ति घाट मे एक विशेष समुदाय के द्वारा निर्मम हत्या की गयी।

जिसके विरोध मे मंगलवार को साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुये अपराधियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को मुवाजा एवं नौकरी कि मांग किया गया। हालाँकि प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ही मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का और 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता करने का एलान कर दिया है।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित देवकुमार साहू संभाग संयोजक, गेंदलाल साहू पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, शशिकांत साहू उपाध्यक्ष पूर्व, खेदराम साहू, प्रकाश साहू, राबिन साहू, प्रेमकिशन साहू, प्रकाश साहू, टुमन साहू, विक्रमदित्य साहू, लोकेश साहू, लिकेश साहू, सूरज साहू, मुरली साहू, मुकेश साहू, डॉ. दिनेश एस साहू, अजीत साहू, नवीण साहू, प्रवीण साहू, गजेंद्र साहू, ताम्रजध्वज साहू, किशन साहू, शुभम साहू, नवीण साहू, कुंदन साहू, गोपेश साहू, मोहन साहू, दिनेश साहू, चन्द्रकांत साहू, खिलानन्द साहू, अविनाश साहू, विनीश साहू, रघुवीर साहू, गौरव साहू, ओमप्रकाश साहू, शशांक साहू, वेदप्रकाश साहू, गजेन्द्र साहू, वेद साहू, विक्की साहू, कुंदन साहू, प्रवीण साहू, अशोक साहू व समस्त युवा प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।


