छत्तीसगढ़ विस के पूर्व अध्यक्ष पाण्डेय का MLA देवेंद्र पर जुबानी वार; कहा- जनता को गुमराह न करें विधायक… 15 सालों में भाजपा सरकार ने क्या कार्य किये सब उन्हें पता है; इन उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ देने की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव पर तंज कसा है। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम भिलाई वासियों और टाउनशिप में निवासरत परिवारों के हित तथा अधिकार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने भिलाई विधायक द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। बीएसपी की सप्लाई लाइन की प्रति यूनिट दर सीएसपीडीसीएल की प्रति यूनिट दर से लगभग आधी है। लेकिन राज्य सरकार अपना मुनाफा कमाने के लिए बीएसपी की सप्लाई लाइन को सीएसपीडीसीएल को देना चाहती है जिसका मैंने पूर्व में भी विरोध किया था।

पाण्डेय ने कहा कि बिना सीएसपीडीसीएल को दिए हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा जिस प्रकार राज्यवासियों को 400 यूनिट तक बिजली खपत में बिजली बिल आधा का लाभ दिया है उसी तरह भिलाई टाउनशिप के उपभोक्ताओं को बीएसपी की सप्लाई लाइन से ही 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा का लाभ वर्ष 2019 से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बीएसपी का टैरिफ आज भी सीएसपीडीसीएल की टैरिफ से कम है। उन्होंने बताया कि 0 से 100 यूनिट तक सीएसपीडीसीएल की प्रति यूनिट दर 4.48 रुपए एवं बीएसपी का 2.65 रुपए है, 101 यूनिट से 200 यूनिट तक सीएसपीडीसीएल की प्रति यूनिट दर 4.68 रु.एवं बीएसपी की 2.70 रु. है, 200 यूनिट से 400 यूनिट तक सीएसपीडीसीएल की प्रति यूनिट दर 6.08 रु.एवं बीएसपी का 3.95 रु., 400 यूनिट से 600 यूनिट तक सीएसपीडीसीएल की प्रति यूनिट दर 7.08 रू. एवं बीएसपी का 4 रु. है तथा 600 यूनिट से अधिक की प्रति यूनिट दर सीएसपीडीसीएल की 8.68 रु. एवं बीएसपी का 6.30 रु. है।

पाण्डेय ने कहा, राज्य सरकार पूरी तरह से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। अगर इन आंकड़ों को देखा जाए तो बीएसपी की सप्लाई लाइन से जो अभी टाउनशिप में रहने वालों को प्रति यूनिट की दर चुकानी पड़ रही यदि वह सीएसपीडीसीएल से सभी दरों का एवरेज निकालें तो लगभग 60 प्रतिशत होता है। जब बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले उपभोक्ताओं को बीएसपी की सप्लाई लाइन से 60 प्रतिशत की कम लागत में प्रति यूनिट कम बिजली मिल रही है तो उसे सीएसपीडीसीएल के माध्यम से सप्लाई देकर 50 प्रतिशत कम क्यों की जा रही है।

पाण्डेय ने सीधे तौर पर मांग की है कि 1 मार्च 2019 से बीएसपी की सप्लाई लाइन एवं उनकी प्रति यूनिट दर के हिसाब से ही बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले उपभोक्ताओं को 400 यूनिट की बिजली खपत में बिजली बिल आधा का लाभ दिया जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार केवल अपनी जेब भरने के लिए सीएसपीडीसीएल के माध्यम से बिजली की सप्लाई देने का प्रयास कर रही है और स्थानीय विधायक एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले उपभोक्ताओं को भ्रमित कर रहें हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में भिलाई के सभी कर्मचारियों से लिए जाने वाला प्रोफेशनल टैक्स को बंद कर उन्हें आर्थिक संबल दिया।

पाण्डेय ने कहा, बीएसपी के हर क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण किया, भिलाई में जितने भी स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, आईआईटी, टेक्नीकल यूनिवर्सिटी जैसे शिक्षण संस्थानों एवं तालपुरी के लिए बीएसपी से जमीन लेने का काम पूर्व की  भाजपा सरकार ने किया। भाजपा सरकार के दौरान हजारों अवैध कब्जाधारियों को हटाया गया। भिलाई में नॉन बीएसपी क्षेत्रों में कार्य करने वालों को लाइसेंस पद्धति से आवास दिलाने का काम, पान ठेलों से लेकर मंदिरों तक बिजली पहुँचाने का काम, गलियों नालियों से लेकर बड़े बड़े नालों का निर्माण, भिलाई की जनता को शुद्ध जल, मुक्तिधाम में 100 रुपए में लकड़ी, मुस्लिम भाईयों को 100 रुपए में पतरा एवं ईसाई भाईयों को 100 रु में ताबूत देने का कार्य किया।

पाण्डेय ने कहा कि 15 वर्षों में भाजपा की सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के तालाब सहित भिलाई में जितने भी तालाब हैं उनका सौन्दर्यीकरण किया, बापूनगर से लेकर जितने भी उद्यान हैं उनका निर्माण कराया, पुल-पुलिया से लेकर फ्लाई ओवर भी भाजपा सरकार में बने, छावनी से लेकर खुर्सीपार तक की सड़कों को सीमेंटीकरण किया गया। कांग्रेस सरकार ने साढ़े 4 वर्षों में क्या काम किया ? जो इंग्लिश मीडियम स्कूल भाजपा सरकार ने खोला उसका नामकरनण आत्मानंद स्कूल में किया, सेक्टर 7 में बिना एनओसी के बन रहा इंडोर स्टेडियम आपकी सरकार की भ्रष्टाचार का प्रतीक है। आपके शासन में भिलाई एजुकेशन हब की जगह अवैध कारोबार, शराब एवं सट्टा का हब बन गया है।

पाण्डेय ने कहा, अपने विगत साढ़े 4 वर्षों में भिलाई एक जूनियर प्राइमरी स्कूल तक नहीं खोला, खुर्सीपार में कॉलेज के निर्माण के लिए साढ़े 4 करोड़ की राशि प्राप्त हुई लेकिन उसका निर्माण भी ठन्डे बस्ते में है। आपकी लापरवाही के कारण भिलाई व सेक्टर इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों जिनको बीएसपी सप्लाई से बिजली मिलती थी उन्हें सौभाग्य योजना के तहत मीटर लगाने के 40 लाख रुपए की राशि भी वापस हो गई। इसके साथ ही सेक्टर 6 के नाले के जीर्णोधार का पैसा भी वापस हो गया। भिलाई विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीनता के कारण ऐसे कई चीजें हैं जिनसे भिलाईवासी वंचित रह गए हैं। मैं मुख्यमंत्री से सीधे मांग करता हूँ कि बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले उपभोक्ताओं को सीएसपीडीसीएल की बजाय भिलाई की ही सप्लाई लाइन से 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा का लाभ देने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग