बंदूक की नोंक पर स्कूली बच्चों को बनाया बंधक: पत्नी से लड़ाई हुई तो युवक ने बंदूक की नोंक पर स्कूली बच्चों और शिक्षक को बनाया बंधक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, देखिए

क्राइम डेस्क : पश्चिम बंगाल से एक अजीबोगरीब सामने आ रही है. मालदा में एक युवक अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा करने के बाद एक स्कूल में बंदूक लेकर घुस गया. उसने बंदूक की नोक पर सातवीं कक्षा के शिक्षक और विद्यार्थियों को क्लास रूम में ही बंधक बना लिया, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे क्लास से बच्चों को निकालकर आरोपी को दबोच लिया है. इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बंदूक लिए क्लास रूम में दिखाई दे रहा है. कक्षा में बच्चे डरे सहमे हुए बैठे हुए हैं. आरोपी व्यक्ति के एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में एक कागज था, जिसे वह पढ़ रहा था. आरोपी जोर-जोर कागज पढ़ रहा था और बंदूक ऊपर उठा रखा था. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी और परिजन की भीड़ जुट गई. पुलिस ने आरोपी को समझा-बुझाकर बच्चों को क्लास से बाहर निकाला और उसे बंदूक सहित हिरासत में ले लिया.

यह घटना मालदा के स्कूल की है. एक युवक का बुधवार को पत्नी और बच्चों से लड़ाई हो गई थी. इसके बाद वह गुस्से में बंदूक लेकर घर से निकल पड़ा और एक स्कूल के क्लास रूम में जा घुसा. इस क्लास रूमें पहले से टीचर और विद्यार्थी से पहले मौजूद थे. इसके बाद युवक ने बंदूक की नोक पर कथित तौर पर 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बंधक बना लिया. बाद में पुलिस ने क्लास रूम से बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें बचाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसे लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रदर्शन किया है, जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है.

मालदा के SP प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि हमारे पास जानकारी आई थी कि बाहरी व्यक्ति (स्कूल में) घुस गया है. बाद में पता चला कि उसके पास हथियार भी है. स्कूल के सारे बच्चे सुरक्षित हैं. हमें सूचना मिली है कि उसका अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या है, जिसको लेकर उसने यह बड़ा कदम उठाया है. इसकी हम पुष्टि कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

ट्रेंडिंग