शादी के तुरंत बाद दुल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत: लौट रही बारात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर ही हो गई दोनों की मौत

शादी के तुरंत बाद दुल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत,लौट रही बारात को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंदा

नालंदा: जिले के गिरियक थाना इलाके के पुरैनी गांव के समीप अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर ने तेज भागने के दौरान अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूल्हे का जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. आनन-फानन में घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने कार में फंसे दूल्हे और दुल्हन को बाहर निकाला लेकिन मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से दूल्हे के जीजा को इलाज के लिए पावापुरी विम्स में भेज दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नवादा जिला से बारात गिरियक आई थी. शादी होने के बाद शनिवार की शाम कार से दूल्हा के साथ दुल्हन ससुराल जा रही थी. इस दौरान पुरैनी गांव के पास अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गिरियक थाना इलाके के सतौआ गांव निवासी कारू चौधरी की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में मृतक दुल्हन की पहचान हुई है. वहीं, दूल्हे की पहचान नवादा जिला के रोह थाना क्षेत्र के महराना गांव निवासी तुला चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है. इस सड़क हादसे के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में गिरियक थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद कार में सवार दूल्हा-दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, जिस ट्रैक्टर से घटना हुई है, चालक उसे लेकर फरार हो गया. जांच के बाद जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

ऑपरेशन सिंदूर से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान, भारत ने 50...

नई दिल्ली। पाकिस्तान से जारी जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार सुबह से ही एयर रेड सायरन बज रहे हैं। भारत ने...

ट्रेंडिंग