भिलाई में PM आवास को लेकर अच्छी खबर: मोर मकान मोर आस के तहत आवेदन जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी… अब इस तारिक तक कर सकते है जमा; एप्लीकेशन फॉर्म के लिए लास्ट डेट

भिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस को लेकर भिलाईवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस घटक के अंतर्गत विभिन्न स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों के आबंटन के लिए आवेदन पत्र लेने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गई है। इस तिथि तक आवेदन पत्र आवेदकों के द्वारा लिया जा सकता है। परंतु आवेदकों के द्वारा आय प्रमाण पत्र तथा एमआईएस पोर्टल में पंजीयन कराने में अतिरिक्त समय लगने के कारण समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित पूर्ण आवेदन पत्र को जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी की गई है।

15 जून 2023 तक पूर्ण आवेदन पत्र अब आवेदक जमा कर पाएंगे। आवेदन के साथ पूर्ण दस्तावेज जमा करने में लगने वाले समय को देखते हुए महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आवेदन जमा करने की तिथि को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है और इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। लेकिन आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 31 मई 2023 ही होगी। नगर पालिक निगम भिलाई की अपील है कि 31 मई दिन बुधवार तक अनिवार्य रूप से किराएदारी में निवासरत हितग्राही जिन्हें आवास की आवश्यकता है वह आवेदन पत्र प्राप्त कर लें।

शासन से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक को भूतल में आवास प्रदान किया जाना है। भूतल में आवास प्राप्त करने के लिए आवेदक यदि दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक है और इनके पास प्राधिकारी अधिकारी का प्रमाण पत्र उपलब्ध है तो दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिक अपने स्वयं के नाम से आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन के साथ जमा करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर आस तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास आबंटन की प्रक्रिया भिलाई निगम क्षेत्र में की जा रही है और लॉटरी के माध्यम से हितग्राहियों को आवास आबंटित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग