CG में दो सहेलियों की मौत: तालाब में गई थी नहाने, गहरे पानी में जाने से दोनों मासूम डूब गई, हो गई मौत, गांव में पसरा मातम

CG में दो सहेलियों की मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां के ग्राम अछोटी में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय आस्था निर्मलकर और 13 वर्षीय शिवानी साहू नहाने के लिए गांव के तालाब में गई थी। इसी दौरान नहाते समय गहरे पानी में चली गई, जिसमें दोनों डूब गई।

मिली जानाकरी के मुताबिक, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी की आस्था निर्मलकर और शिवानी साहू गांव के हाई स्कूल के पास भाटापारा तालाब में नहाने आई थी। नहाने के दौरान दोनों बच्चिां गहरे पानी में समा गई। देखते ही देखते दोनों सहेलियां डूब गई।

इधर काफी देर तक बच्चियां जब घर नहीं लौटी तो परिजनों उनकी तलाश की। तलाशी के दौरान दोनों की लाश पानी में तैरते मिली। बताया जा रहा है कि रोज नहाने के बाद दोनों बच्चियां तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाकर घर जाती थी। वहीँ, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी की आंखे नम है।