बार बालाओं के ठुमके देख, BJP नेता का दिल हुआ जवान… अश्लील गानों पर बार बालाओं के साथ जमकर लगाए ठुमके, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

डेस्क। बस्ती (Basti) के बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. जन्मदिन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे संजय चौधरी को याद नहीं रहा कि चाल चरित्र और चेहरे की दुहाई देनेवाली पार्टी से जुड़े नेता हैं. मंच पर मौजूद बार बालाओं को देखकर नेता जी का मन उछल गया. संजय चौधरी बड़ी फुर्ती से बार बालाओं का साथ देने पहुंच गए. कार्यक्रम में बार बालाओं ने ठुमके लगाए. अश्लील गानों पर जमकर डांस हुआ. संजय चौधरी ने 55 साल की उम्र को मात दे दिया. उन्होंने बार बालाओं को ठुमके लगाने के टिप्स दिए.

अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमके
‘राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के’ जैसे अश्लील गानों की डिमांड कर बूढ़े बीजेपी नेता ने महफिल लूट ली. जन्मदिन समारोह का आयोजन सदर तहसील के पिपरपाती गांव में किया गया था. आयोजकों को पता था कि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का दिल 55 की उम्र में भी जवान है. नेता जी की पसंद को देखते हुए आयोजकों ने खास इंतजाम किया था. उन्होंने अपने हिसाब से बार बालाओं को ठुमके लगवाए. अश्लील गानों की फरमाइश पर बीजेपी नेता के डांस पर सवाल उठने लगे हैं.

बीजेपी नेता संजय चौधरी के बहके कदम
लोगों का कहना है कि मणिपुर में सरेआम महिलाओं का चीरहरण हुआ है. बीजेपी को सबक सीखने के बजाय नेता बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. बीजेपी नेता का बार बालाओं से ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिलाध्यक्ष ज्ञानू पांडे ने संजय चौधरी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म- संस्कार और सनातन की बात करती है. उसके नेता शराब के नशे में मंच पर अश्लील गानों की फरमाइश करते हुए बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. आखिर समाज में क्या संदेश जाएगा. इसलिए कांग्रेस संजय चौधरी के कृत्य की घोर निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग करती है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...