छत्तीसगढ़ में IAS जनक पाठक को मिला अतरिक्त प्रभार… CSMCL का बनाया गया MD; देखिये और कौन-कौनसी जिम्मेदारी है उनके पास?

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2007 बैच के प्रमोटी IAS जनक पाठक को अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS पाठक को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कोपरेशन का प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उनके पास पहले चार विभागों की जवाबदारी है। वे आवास पर्यावरण और आबकारी विभाग के सचिव के साथ आबकारी कमिश्नर और कमिश्नर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग संभाल रहे हैं।

देखिए आदेश कॉपी :-