कुम्हारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट: अस्पताल से घर लौटते वक्त हुआ विवाद… आरोपी ने पिता और भतीजे के साथ मिल कर धारदार हथियार से किया ताबड़तोड़ हमला; जानिए पूरा मामला

दुर्ग। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में 10-11 अगस्त के दरमियान हुए युवक के हत्या के मामले का पूरी तरह से खुलासा हो गया हैं। 27 वर्ष के युवक कमल खूटे को मौत के घाट उतार दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रामपुर निवासी था और कबाड़ी का काम करता था। ये वारदात सर्वोदया ग्रीन कॉलोनी के पास हुआ था। मुख्य आरोपी भीखम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने अपने पिता और भतीजे के साथ मिलकर कमल को जान से मारा था। इन दोनों पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था। आपको बता दें, मृतक कमल मरने के एक दिन पहले ही बाप बना था।

पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य और फरार आरोपी रामपुर निवासी, भीखम चेलक को अरेस्ट किया है। पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त को रिपोर्ट लिखाई गई कि, कमल खूटे प्रार्थी के पड़ोस में रहता है जिसकी पत्नि का डिलवरी हुआ है जो अस्पताल में भर्ती है। जिसे 10 अगस्त को अस्पताल में खाना पहूॅचा कर रात्रि करीबन 11ः45 बजे प्रार्थी और कमल खुंटे वापस अपने घर रामपुर चोरहा आये तो कमल खुटे के घर के सामने भीखम चेलक और मुकेश गाली-गलौच कर रहे थे जिसे समझाने पर मुकेश वहॉ से चला गया और भीखम चेलक, प्रार्थी और कमल खुंटे के साथ धक्का मुक्की करने लगा। हो- हल्ला की अवाज सुनकर भीखम के रिश्तेदार पिता गणेश चेलक, एवं भतीजा गौतम चेलक भी वहॉ आ गये और साथ मिलकर धक्का-मुक्की, गाली-गलौच करने लगे इतने में ही भीखम चेलक प्रार्थी हितेश देशलहरे को बायें हाथ, कंधे और पीठ में अपने पास रखे धारदार चाकू से 3 बार वार किया तो प्रार्थी और कमल खुटे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे कमल खुटे को गणेश चेलक और गौतम चेलक पकड़ लिए और भीखम चेलक हत्या करने की नीयत से कमल खुटे के पेट में नाजूक जगह पर कई बार चाकू से वार किया जिससे कमल खुंटे वही मृत होकर गिर गया। मृतक कमल खुटे और प्रार्थी के पिता खुबचंद देशलहरे से भीखम चेलक का पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था इसी बात की पुरानी रंजीष के कारण ही भीखम चेलक द्वारा हत्या करने की नीयत से चाकू से हमला किया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 162/2023, धारा 307, 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। विषेष सूत्रों से आरोपी गणेश चेलक, गौतम चेलक के गॉव में ही छीपे होने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी भीखम चेलक घटना कारित कर फरार हो गया था। दिनांक 14.08.2023 को सिरसा गेट के पास भागने के फिराक में आरोपी भीखम चेलक गाड़ी का इंतजार कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी की निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलजरब चाकू बरामद किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

ट्रेंडिंग