CG में पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट: फिर खुद लटका फंदे पर, 7 साल का बच्चा ये सब देख…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से दर्दनाक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक पति अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालता है फिर खुद फांसी लगा लेता है। इस घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गयी। दरअसर जिले में बुधवार को पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में मिली। महिला की लाश पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला, वहीं पति की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

बताया गया है की पेंड्रा के शिकारपुर गांव में मोहिंदर रजक अपनी पत्नी प्रीति और 7 साल के बेटे के साथ रहता था। प्रीति रजक और पति मोहिंदर रजक दोनों सरकारी छात्रावास में दैनिक कर्मचारी का काम करते थे। उसके घर के बगल में ही उसके बड़े भाई का परिवार रहता है। मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच बेटे की नींद खुली, तो पिता ने डांटकर उसे सो जाने के लिए कहा।

बुधवार सुबह 7 बजे के करीब जब बेटे की नींद खुली, तो उसने देखा कि बिस्तर पर मां सोई हुई है। उसने उसे बार-बार जगाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं उठी। वहीं पिता का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। बच्चा दौड़ते हुए बगल में ही अपने बड़े पापा के घर गया और वहां पूरी बात बताई। इसके बाद बड़े भाई का परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो यहां बिस्तर पर महिला की लाश पड़ी हुई थी और मोहिंदर का शव फांसी पर लटका हुआ था।

घटना की सूचना पेंड्रा थाना पुलिस मिलते ही एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पति-पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। घटनास्थल का जायजा लेकर सबूत इकट्ठा किए गए हैं। परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

ASP मनीषा ठाकुर ने बताया कि परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के संबंध आपस में अच्छे थे, इसलिए किस बात पर दोनों का विवाद हुआ पता नहीं है। वहीं महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं।शुरुआती जांच में लग रहा है कि पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग