टाउनशिप में थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर… बिजली बिल जमा करने शुरू हुई ये सर्विस, डायरेक्टर इंचार्ज दासगुप्ता ने किया उद्घाटन

भिलाई। BSP टाउनशिप में में थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बिल भुगतान हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा 21 अगस्त 2023 को बीएसपी टाउनशिप के थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए के पंडा, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) निशा सोनी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) नीना जायसवाल, महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) समीर गुप्ता, उप महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) निधी चंद्राकर, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आर गर्ग सहित सी एंड आई टी तथा नगर सेवाएं विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने सी एंड आईटी तथा नगर सेवाएं विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नई सुविधा के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में बहुत आसानी होगी। समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा जिससे पेनाल्टी से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ऑनलाइन भुगतान से पेपरलेस वर्किंग प्रक्रिया में गति आएगी। मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आई टी) सोनाली मुखर्जी के मार्गदर्शन और सी एंड आई टी की टीम के साथ मिलकर नगर सेवाएं विभाग के अधिकारियों ने मिलकर इस एप्प को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

सी एंड आई टी तथा नगर सेवाएं विभाग के संयुक्त प्रयास से ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल के सन्देश के साथ एक लिंक उपलब्ध होगा जिसके माध्यम से उपभोक्तागण अपने मासिक बिलों का भुगतान कर सकते हैं। बिलों का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...