CG बिग ब्रेकिंग: सलमा मर्डर मिस्ट्री में पुलिस को मिली बड़ी सफलता… 5 साल बाद मिला एंकर का कंकाल… बॉयफ्रेंड ने मारकर दफनाया था, जल्द ही पुलिस करेगी खुलासा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। 5 साल पहले लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव के अवशेष को फोरलेन पर एक जगह से बरामद कर लिया गया है। सलमा की हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था। पुलिस ने कोहड़िया दर्री मार्ग से कंकाल को सड़क खोदकर बरामद किया है। घटना स्थल पर सीएसपी दर्री (आईपीएस) रोबिंसन गुड़िया, एफएसएल की टीम पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है। एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या पांच साल पहले बॉयफ्रेंड मधुर साहू ने की थी। हत्या के बाद शव को एक साथी की मदद से कोहड़िया मार्ग पर दफन कर दिया था।अब पुलिस सबसे पहले सलमा के परिजनों से बरामद सामानों की शिनाख्त करने की कोशिश करने के साथ ही नरकंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है।

गौरतलब है कि कुसमुुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली सलमा सुल्ताना स्थानीय न्यूज चैनल में एंकरिंग का काम करती थी। घर से अलग रहकर काम करने वाली न्यूज एंकर सलमा साल 2017 से रहस्यमय ढंग से लापता थी। सलमा के घरवालों ने उसके साथ अनहोनि होने की आशंका जताते हुए पुलिस में कम्पलेन दर्ज करायी थी। करीब 5 साल बाद फिर से सलमा के केश फाइल को ओपन किया गया। एसपी यू.उदय किरण ने इस मामले में विशेष टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी सलमा की हत्या की जानकारी पुलिस के पास आयी। पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझानी शुरू की, तो पता चला कि सलमा का जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ संबंध थे।

दोनों ने बैंक से लोन भी ले रखा था। पुलिस की जांच में ये साफ हो गया कि मधुर साहू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सलमा की हत्या कर लाश को भवानी मंदिर के आसपास कही दफना दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती उससे पहले वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। एसपी यू.उदय किरण के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू किया। पिछले दिनों ही पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया था। लिहाजा पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में शव उत्खनन परमिशन के लिए आवेदन किया गया।

कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार से घटनास्थल की खुदाई शुरू की गयी। 5 साल पहले आरोपियों ने जिस स्थान पर न्यूज एंकर सलमा की लाश दफनायी थी, वहां मौजूदा वक्त में फोरलेन सड़क बन गया है। लिहाजा पुलिस ने चिन्हांकित सड़क की घेराबंदी कर वहां सोमवार से खुदाई शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किये जा रहे खुदाई के दूसरे दिन आज शाम 6 बजकर 05 मिनट पर पुलिस को मौके से एक नरकंकाल मिला है। मौके से पुलिस ने कंकाल के पास से ही कपड़ा, चप्पल और एक नायलाॅन की रस्सी बरामद कर जब्त किया है।

दर्री सीएसपी राॅबिनसन गुड़िया ने बताया कि फोरलेन सड़क के एक हिस्से में खुदाई के बाद एक नरकंकाल और कुछ साक्ष्य बरामद किये गये है। सबसे पहले बरामद सामानों की पहचान मृतिका के परिजनों से करायी जायेगी। नरकंकाल लापता एंकर सलमा का ही है, इसकी जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराया जायेगा। फिलहाल सलमा मर्डर मिस्ट्री की तफ्तीश कर रही पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गये है। डीएनए रिपोर्ट मैच हो जाता है, तो इस वारदात का मुख्य आरोपी सलमा का बाॅयफ्रेंड जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके साथियों को सजा होना लगभग तय माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

ट्रेंडिंग