दुर्ग विधायक और महापौर के खिलाफ BJP करेगी आन्दोलन: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी… विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन को लेकर हुई बैठक

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार इस सोमवार को दुर्ग शहर विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है। जिसकी तैयारी को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम दुर्ग के घोटालों, भ्रष्टाचार, तानाशाही और कुव्यवस्था को लेकर घेराव किया जाएगा। बैठक मे विरोध प्रदर्शन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश तय कर सुझाव भी आमंत्रित किए गए तथा आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधानसभा विस्तारक सेवकराम धेनुसेवक उपस्थित रहे।

बैठक में जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि चुनावी समर अब ज्यादा दूर नहीं है, स्थानीय कांग्रेस विधायकों के कृत्य से जनता त्रस्त हैं, फोटोबाज विधायक अरुण वोरा और दुर्ग शहर के महापौर सिर्फ और सिर्फ भूमिपूजन करना जानते हैं लेकिन काम की बात करें तो काम की बजाय केवल भ्रष्टाचार दिखाई देता है। भ्रष्ट विधायक और महापौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का निर्णय भाजपा ने लिया है, जिसमें सबकी सहभागिता सुनिश्चित होना जरूरी है।

आंदोलन को लेकर संयोजक गजेंद्र यादव एवं सहसंयोजक मदन वाढ़ई, डॉ.सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, विजय ताम्रकार को बनाया गया है | आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया।

बैठक मे उपाध्यक्ष विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, मनोज मिश्रा कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, चतुर्भुज राठी, डॉ शरद अग्रवाल, शिव चंद्राकर, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, जिला आईटी सेल संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढ़ई,सुनील अग्रवाल डॉ. सुनील साहू, विजय ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, मंडल महामंत्री नरेश शर्मा, कृष्णा निर्मलकर, सैयद आसिफ अली, घोषणा पत्र समिति जिला संयोजक संतोष सोनी, पार्षद शिवेंद्र परिहार, नरेंद्र बंजारे, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, महामंत्री गायत्री वर्मा, जय श्री राजपूत, आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनूप गटागट, पार्षद शिवेंद्र परिहार, नरेंद्र बंजारे, महेश यादव, भास्कर तिवारी, शुभम साहू, अनिकेत यादव, दीपक सिन्हा, नवीन साहू, महेंद्र यादव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग